The Lallantop

टर्म इंश्योरेंस की रकम के लिए खूनी खेल, राहगीर को अपनी गाड़ी में जिंदा जलाकर मार डाला

Maharashtra: आरोपी भारी कर्ज में फंसा था. Latur में उसने अपनी मौत की साजिश रची और एक अन्य व्यक्ति को कार में जिंदा जलाकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सच्चाई का पर्दाफाश किया.

Advertisement
post-main-image
घटना की जानकारी देते SP अमोल तांबे (सबसे बाएं). (ITG)

महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा शहर में एक शख्स ने अपनी ही मौत की सिक्रिप्ट लिख डाली. लेकिन ये स्क्रिप्ट झूठी थी. इसमें मौत भी ऐसी-वैसी नहीं, कार में जिंदा जलकर मरने की मौत थी. स्क्रिप्ट में एक मर्डर को भी जगह मिली. अपनी मौत की झूठी कहानी गढ़ने वाले इस शख्स ने लिफ्ट मांगने वाले व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी. ये मर्डर टर्म इंश्योरेंस का 1 करोड़ रुपये पाने के लिए किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोप है कि भारी कर्ज से परेशान गणेश गोपीनाथ चौहान ने इस वारदात को अंजाम दिया. गणेश ने खुद के नाम पर एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लिया था. इंडिया टुडे से जुड़े अनिकेत अंकुश जाधव की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टर्म इंश्योरेंस की रकम को ही हासिल करने के लिए गणेश ने कार में एक राहगीर को जिंदा जलाकर मार डाला.

गणेश पहले मुंबई में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. उसने मुंबई में एक फ्लैट खरीदने के लिए 57 लाख रुपये का कर्ज लिया था. कम कमाई और घरेलू खर्चों की वजह से वो अपने कर्ज की EMI नहीं चुका पा रहा था. परेशान होकर गणेश अपने परिवार को मूल जिले लातूर के औसा शहर ले आया.

Advertisement

इसी दौरान उसने खुद के नाम पर 1 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस कराया. 13 दिसंबर 2025 की रात गणेश अपनी कार में लैपटॉप लेकर घर से निकला और तुलजापुर मोड़ पर रास्ते में 50 साल के गोविंद यादव को लिफ्ट दी. गोविंद पहले से ही नशे में था और गणेश ने उसे खाने का ऑफर दिया. गणेश ने एक होटल से खाना खरीदा और गणेश को लाकर दे दिया.

गणेश ने कार को सुनसान इलाके में रोक ली. गोविंद खाना खाकर कार में पीछे सो गया. आरोप है कि गणेश ने गोविंद को पिछली सीट से उठाकर ड्राइवर सीट पर रखा और सीट बेल्ट लगा दी. फिर गणेश कथित तौर पर सभी दरवाजे लॉक करके गोविंद को जिंदा जलाकर फरार हो गया.

जब देर रात पुलिस को कार जलने की खबर मिली, तो जांच में पता चला कि गोविंद को जानबूझकर कार में जलाया गया था. पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने बताया,

Advertisement

"गणेश ने यह सब इसलिए किया ताकि पुलिस और सबको यही लगे कि उसकी कार में जलकर मौत हो गई है. टर्म इंश्योरेंस के 1 करोड़ रुपये उसके परिवार को मिल जाएं. इस तरह उसने ये पूरी साजिश रची थी. लेकिन आखिर में यही सामने आया कि गणेश चौहान की मौत नहीं हुई. उल्टा गणेश चौहान ने गोविंद यादव नामक एक राह चलते आदमी को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर, उसे गाड़ी में बिठाकर जलाकर हत्या कर दी."

SP अमोल तांबे ने बताया कि इस मामले में गणेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि गणेश को हिरासत में लिया जा चुका है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने इस साजिश को 24 घंटे के अंदर उजागर कर दिया.

वीडियो: महाराष्ट्र में एक शख्स की हत्या कर अपने ही मौत की झूठी कहानी सुनाई, पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement