महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सड़क पर पैदल जा रहे शख्स को पीछे से आ रही SUV कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद SUV सवार मौके से फरार हो गया. इस एक्सीडेंट में शख्स बुरी तरह घायल हो गया. कार के टक्कर मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रात को पैदल ऑफिस जा रहा था युवक, पीछे से कार ने बेरहमी से उड़ा दिया
Hit and Run Case: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक SUV कार सवार ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट की ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 28 अगस्त की रात करीब साढ़े बारह बजे की है. 24 साल के रोहित सखाराम हाप्पे नाइट ड्यूटी करने के लिए ऑफिस जा रहे थे. तभी कोल्हापुर के उचगांव रोड पर घाडगे पाटील इंडस्ट्रीज कंपनी के पास SUV कार ने टक्कर मार दी. इस घटना का वीडियो सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गई.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर हल्की-हल्की बारिश हुई थी. इसी दौरान रोहित पैदल सड़क के किनारे जा रहे होते हैं. तभी पीछे से सफेद रंग तेज रफ्तार में SUV आती है. उन्हें जोर का टक्कर मार देती है. टक्कर लगने के बाद रोहित हवा में काफी ऊपर उछल कर दूर जाकर गिरते हैं. वहीं कार सवार आगे बढ़ जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को सिर और दोनों पैर में चोट आई है. एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां उनका इलाज चल रहा है. CCTV वीडियो के आधार पर कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पतंजलि के मंजन में मछली का अंश? हाई कोर्ट ने रामदेव और केंद्र सरकार से जवाब मांगा
बीते दो दिन पहले 29 अगस्त को महाराष्ट्र के गोरेगांव इलाके में एक नाबालिग ने तेज रफ्तार SUV से 24 साल के व्यक्ति की बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी. मृतक का नाम नवीन वैष्णव है. वो सुबह दूध बेचने का काम करते थे. उनकी बाइक को महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो गलत दिशा से आ रही थी. हादसे के बाद आरोपी ने पीड़ित की मदद करने के बजाय वहां से भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
वीडियो: मुंबई हिट एंड रन: आरोपी विदेश भागने की फिराक में, पुलिस ने लिया एक्शन