The Lallantop

'खाना अच्छा नहीं बनाया'... लड़ाई हुई और बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी

महाराष्ट्र के ठाणे के इस मामले पर यकीन करना मुश्किल है. एक बेटे ने अपनी मां की ही हत्या कर दी. आरोप है कि हत्या के बाद बेटे ने नींद की गोलियों का ओवरडोज़ ले लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
post-main-image
आरोपी ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला किया.(फोटो क्रेडिट - इंडिया टुडे/प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. ये घटना 26 नवंबर की है. बताया जा रहा है कि मां और बेटे के बीच आम तौर पर झगड़ा होता था. लेकिन 26 नवंबर को ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने मां की हत्या ही कर दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मां और बेटे में घरेलू मुद्दों पर बहस होती थी. ठाणे ग्रामीण के पुलिस कंट्रोल रूम से एक अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को भी मां और बेटे में झगड़ा हो गया. इस बार लड़ाई खाने को लेकर हुई. विवाद इस बात को लेकर हुआ कि बेटे को अपनी मां के हाथ का बनाया खाना पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- बेटे ने 5 लाख की सुपारी देकर क्यों करवाई मां की हत्या?

Advertisement

पुलिस ने FIR के हवाले से बताया कि बेटे ने अच्छा खाना न होने की शिकायत की. बेटे ने अपनी मां से कहा कि वो उसे स्वादिष्ट खाना बनाकर नहीं खिलाती हैं. इस बात को लेकर मां-बेटे में बहस हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई उसने कथित तौर पर अपनी मां पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

हमला कर खा लीं नींद की गोलियां

आरोप है कि बेटे ने मां पर धारदार हथियार से हमला किया. इसमें मां घायल होकर जमीन गिर पड़ीं और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को सरकारी अस्पताल भेज दिया है. महिला की उम्र 55 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला ने मां और अपने ही बेटे को क्यों मारी गोली?

Advertisement

बताया जा रहा है कि कथित तौर पर मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया. रिश्तेदारों ने बताया है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. हालांकि, 27 नवंबर को उन्होंने भारतीय दंड संहिता(IPC) में हत्या की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. 

वीडियो: कोल्हापुर में मां की हत्या कर लाश खाने वाले को पुलिस ने इस तरह सज़ा-ए-मौत तक पहुंचाया

Advertisement