यूपी: रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही अपनी मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी!
बाथरूम पर लिखा 'डिसक्वालिफाइड ह्यूमन.'
Advertisement

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आर डी बाजपेयी के बंगले पर पत्नी और बेटो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. फोटो: India Today/Ashish Srivastava
रेलवे अधिकारी की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां और भाई को मारा. उसने अपराध कबूल किया है. उसने अपने हाथ पर रेजर से कई निशान कर रखे थे. वो डिप्रेशन में है और उसे चाइल्ड प्रोटेक्शन होम भेजा जाएगा.
'डिसक्वालिफाइड ह्यूमन' पुलिस को घर की तलाशी के दौरान कई अजीबोगरीब चीजें दिखीं. नाबालिग लड़की ने बाथरूम के शीशे पर जैम से 'डिसक्वालिफाइड ह्यूमन' लिखा था और शीशे के बीच में गोली का निशान था. इसके अलावा पुलिस को घर की दीवारों पर कई इमोजी मिले, जिसमें रोने की आकृतियां बनी थीं. लड़की निशानेबाजी चैंपियन रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की निशानेबाजी में ट्रेंड है और 10 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेती थी. उसने राज्य स्तर और जूनियर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. इसी वजह से घर पर पिस्टल रखने का लाइसेंस मिल गया था. वो लोरेटो स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है. उसका भाई सर्वदत्त गोमीतनगर के संस्कृत विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन कर रहा था. डिप्रेशन हादसे की वजह पुलिस ने कहा कि घटना के बाद पूछताछ में लड़की अजीबोगरीब बातें कर रही थी. उसके हाथ में कोहनी तक पट्टी बंधी थी. जब इसे खुलवाया गया तो कई निशान मिले, जिसमें कई पुराने थे. पुलिस ने लड़की के डिप्रेशन को घटना की वजह बताया है. कहा गया कि उसने खुद ये निशान ब्लेड या रेज़र से बनाए थे. मनोचिकित्सक की मदद से उससे पूछताछ की जा रही है.It is the Railway officer's minor daughter who shot dead her mother & brother. She has confessed to the crime. She inflicted several wounds on herself with razer. She is in depression & will be sent to child protection home: Lucknow Police Commissioner Sujeet Pandey https://t.co/NYChL49RLZ pic.twitter.com/NERwL19dNQ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2020
CMO के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत का जिम्मेदार कौन?