महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन की शानदार जीत के बाद अब विपक्षी खेमे से भी तारीफों के सुर सुनाई दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की NCP की नेता सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. साथ ही इन्होंने सीएम की खुलकर तारीफ भी की है.
फडणवीस सबको अच्छे लगने लगे! उद्धव की शिवसेना के बाद शरद पवार खेमे ने भी की तारीफ
CM Devendra Fadnavis के लिए नया साल नई खुशखबरी लेकर आया है. वो इसलिए क्योंकि Uddhav Thackeray और Sharad Pawar गुट ने उनकी तारीफ की है. क्या-क्या कहा है?
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, CM फडणवीस के कुछ करीबी सहयोगी मानते हैं कि फडणवीस के कुछ विरोधी अब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), ‘सामना’ नाम का एक आतंरिक समाचार पत्र छापती है. हाल ही में उन्होंने "अभिनंदन देवभाऊ (बधाई देवेंद्र)" शीर्षक से संपादकीय छापा. इसमें लिखा गया-
“अगर मौजूदा CM (फडणवीस) गढ़चिरौली को ‘नक्सली जिले’ की छवि के बजाय ‘स्टील सिटी’ की नई पहचान देना चाहते हैं, तो ये निश्चित रूप से प्रशंसा के योग्य है. CM की अच्छी पहल की प्रशंसा की जानी चाहिए."

हाल ही में उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान फडणवीस से मुलाकात की थी.
पहले उद्धव-शरद, अब सुलेCM की प्रशंसा करने वाले विपक्षी दलों की लिस्ट में अब NCP (शरद पवार) भी शामिल हो गई है. NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को स्वीकार किया कि फडणवीस ईमानदारी के साथ राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. नए साल के पहले दिन नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में फडणवीस के दौरे के बारें में सुले ने कहा-
“देवेंद्र फडणवीस पहले दिन से ही एक्शन मोड में हैं. ऐसा लगता है कि वे अकेले हैं जो सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. जबकि कोई अन्य मंत्री एक्टिव नहीं है."
सुप्रिया सुले का ये बयान इसलिए भी BJP और फडणवीस के लिए आश्चर्य का विषय है. क्योंकि इससे पहले सुप्रिया सुले ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री फडणवीस पर निशाना साधा था. बता दें कि तब बदलापुर यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर सुले ने फडणवीस पर ‘अंशकालिक गृह मंत्री’ होने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि वह महाराष्ट्र के मामलों को देखने के बजाय दिल्ली में ज्यादा बिजी रहते हैं.
‘…सुनकर अच्छा लगा’अब सुप्रिया सुले द्वारा फडणवीस की प्रशंसा करने के बाद, महायुति सरकार में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा-
“महाराष्ट्र में हर कोई CM की ईमानदारी को जानता है. जिन्होंने उन्हें विधायक से CM के रूप में देखा है. वे उन्हें सबसे मेहनती और ईमानदार राजनेता मानते हैं. यहां तक कि उनके कट्टर आलोचक जो सार्वजनिक रूप से उन पर हमला करते हैं. वे भी उनकी विश्वसनीयता और साफ छवि से वाकिफ हैं.
चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा कि यह सुनकर अच्छा लगा कि हमारे विरोधी खुलकर सामने आए और इसे स्वीकार किया. हम उनका स्वागत करते हैं.
वीडियो: शरद पवार और अजित पवार को साथ लाने की तैयारी, महाराष्ट्र में बड़ा बदलाव हो सकता है