The Lallantop

एकनाथ शिंदे की पहले की तारीफ, फिर बोले महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष- 'इस ड्रामे में हमारा कोई हाथ नहीं'

महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल बोले- 'उद्धव सरकार में क्या हो रहा है, मैं तो उससे बिल्कुल अनजान'

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (फोटो- इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में मंत्री और विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के बाद एमवीए गठबंधन सरकार के गिरने की आशंका जताई जा रही है. शिवसेना (Shiv Sena) ने इस सबके लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था. अब पूरे घटनाक्रम पर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जो कुछ हो रहा है उसके पीछे बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने इस ड्रामे को शुरू नहीं किया है इसलिए उन्हें नहीं पता कि यह कब और कौन खत्म करेगा.

Advertisement

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार 21 जून को कहा था कि बीजेपी महा विकास अघाडी (MVA) सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो सफल नहीं होगी. इस पर जवाब देते हुए चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि संजय राउत कुछ भी कहते हैं. राज्य के लोगों के लिए यह मजाक का विषय बन गया है.

'कोई प्रस्ताव मिले तो विचार करेंगे'

पाटिल ने एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए आजतक से बातचीत में कहा, 

Advertisement

"एकनाथ शिंदे बहुत सक्षम मंत्री हैं. मैंने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से काम किया है. महाविकास अघाडी सरकार में क्या हो रहा है मैं उससे अनजान हूं... इसलिए मैं इस बात को लेकर खुश या दुखी कैसे हो सकता हूं."

एमवीए सरकार के भविष्य को लेकर चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्होंने हमेशा कहा है कि ये सरकार गिरेगी. उन्होंने कहा, 

"जो भी विकल्प सामने आएंगे हम उस पर विचार करेंगे. जब सरकार गिरेगी, तब हम सोचेंगे. हमारे पास मास्टर मैन देवेंद्र फडणवीस जी हैं. अगर हमें किसी तरह का प्रस्ताव मिलता है तो हम उस पर गंभीरता से सोचेंगे. उनके (शिवसेना) कार्यकर्ता जानते हैं कि हमारे रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं."

Advertisement
फडणवीस सरकार बनेगी- अठावले

इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया कि उद्धव सरकार के जाने का समय आ गया है और जल्द ही फडणवीस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ 35 से 36 एमएलए हैं जो नाराज चल रहे थे. अठावले ने कहा, 

"शिवसेना के लोगों का कहना था कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए शिवसेना के बहुत सारे एमएलए शिवसेना के खिलाफ जाकर जल्द ही देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनाएंगे और यह सरकार एकनाथ शिंदे जी को साथ लेकर बनाई जाएगी."

बता दें कि शिवसेना और बीजेपी 2019 तक गठबंधन में थे. लेकिन 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के बाद शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. पार्टी ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महाविकास अघाडी सरकार का गठन बनाया था. विधानसभा में शिवसेना के विधायकों की संख्या 55 है. हालांकि अब एकनाथ शिंदे ने बगावत के बाद दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं.

Advertisement