The Lallantop

बदलापुर केस में तीन पुलिसवाले सस्पेंड, FIR में डराने वाली जानकारी सामने आई

Badlapur मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर रेप के प्रयास के आरोप के तहत मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की तेजी से सुनवाई की जाएगी.

Advertisement
post-main-image
दो नाबालिग बच्चियों से स्कूल में कथित यौन उत्पीड़न का मामला. (फ़ोटो/आजतक)

महाराष्ट्र के बदलापुर (Maharashtra Badlapur Protest) में दो नाबालिग बच्चियों से स्कूल में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की थी. वहीं, इस मामले में दर्ज FIR के मुताबिक मेडिकल जांच में सामने आया कि बच्ची का हाइमन ओपन था. FIR बताती है कि शिकायतकर्ता को किसी दूसरे बच्चे के पेरेंट्स ने बताया कि उनकी बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है.

Advertisement

इस घटना के खिलाफ बदलापुर में लोग सड़कों पर उतरे हैं. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी विरोध हो रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मामले की तेजी से सुनवाई की जाएगी और मामले के लिए एक वकील नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया,

"मैंने ठाणे के पुलिस आयुक्त से बात की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने मामले को तेजी से आगे बढ़ाने और आरोपी पर रेप के प्रयास और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करने को कहा है."

Advertisement

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के कार्यालय ने X पर लिखा है,

"उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ठाणे पुलिस आयुक्त को बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक उप-निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इन्होंने बदलापुर घटना सामने आने के बाद कार्रवाई में देरी की थी."

 

Advertisement

वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने आजतक से कहा कि एक पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है, क्योंकि माता-पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे बाद तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया था. उन्होंने बताया कि स्कूलों में विशाखा कमिटी गठित करने का आदेश भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण से गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस से झड़प हो गई

FIR में क्या सामने आया?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 साल की दो बच्चियां ठाणे के बदलापुर स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग की स्टूडेंट्स हैं. इन दोनों बच्चियों के साथ स्कूल में ही काम करने वाले सफाई कर्मचारी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. घटना के बाद बच्ची इतनी डरी हुई थीं कि वो स्कूल जाने से मना कर रही थीं. जब पैरेंट्स ने जोर देकर पूछा, तब बच्चियों ने अपने साथ हुई घटना को बयान किया.

16 अगस्त को परिवारवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लेकिन FIR 12 घंटे बाद दर्ज की गई. FIR में परिजनों ने बताया है कि घटना 13 अगस्त की सुबह 9 बजे की है. 16 अगस्त को बच्चियां स्कूल जाने से मना कर रही थी. FIR के मुताबिक, परिजनों को किसी दूसरे बच्चे के अभिभावक ने बताया कि उनकी बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है और वो इसकी शिकायत करने जा रहे हैं.

इसके बाद उन्होंने भी अपनी बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाया. FIR के मुताबिक, जांच में सामने आया कि बच्ची का हाइमन ओपन हुआ है. फिर पूछताछ के बाद पीड़ित बच्ची ने अपने परिवार को बताया की स्कूल के एक दादा (मराठी में भाई को दादा कहते हैं) ने उसके कपड़े उतारे और उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया. शिकायत के मुताबिक आरोपी ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया. 

इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट के अनुसार, 16 अगस्त को जब बच्चियों के पेरेंट्स केस दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे, तब पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही. आरोप है कि 12 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की. फिर कुछ स्थानीय नेता पुलिस स्टेशन पहुंचे, जिसके बाद FIR दर्ज हुई. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है. 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

बदलापुर बंद

19 अगस्त को बच्चियों के पेरेंट्स और बदलापुर के निवासियों ने मीटिंग की. लोगों का कहना था कि स्कूल के लोगों और पुलिस पर एक्शन लिया जाए. सभी ने मिलकर 20 अगस्त को 'बदलापुर बंद' का आह्वान किया. गुस्सा जाहिर करते हुए लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. रेलवे ट्रैक बंद होने से मुंबई लोकल ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है.

वहीं, बदलापुर से कर्जत तक की सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं. प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की, तब भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. फिलहाल स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और लेडी ऑफिसर इंस्पेक्टर शुभदा शितोले को सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो: BJP विधायक की पत्नी ने आदिवासी महिला के सड़क पर दौड़ाकर पीटा, महाराष्ट्र की घटना

Advertisement