The Lallantop

उत्तराखंड में भयानक बाढ़ के बीच हेलिकॉप्टर से एग्जाम सेंटर पहुंचे राजस्थान के छात्र, सब बताया

Rajasthan के चार छात्र बी.एड. का एग्जाम देने के लिए Uttarakhand पहुंचे थे. पता चला कि भूस्खलन और भारी बारिश के चलते रास्ता बंद है. ऐसे में साल खराब न हो जाए, इसलिए उन्होंने एक गजब का रास्ता निकाला. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
post-main-image
हेलिकॉप्टर से एग्जाम सेंटर तक 300 किलोमीटर का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा कर लिया. (फोटो: X)

राजस्थान के चार छात्र इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वजह उनका एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें वे चारों एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट का एक गजब का तरीका अपनाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, ये नौजवान बी.एड. का एग्जाम देने के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे. पता चला कि भूस्खलन और भारी बारिश के चलते रास्ता बंद है. ऐसे में साल खराब न हो जाए, इसलिए उन्होंने सेंटर पर पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर किराए पर ले लिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
फिर क्या हुआ?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के बालोतरा शहर के रहने वाले ओमाराम जाट, मंगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से बी.एड. कर रहे हैं. आखिरी सेमेस्टर के एग्जाम होने थे, तो चारों युवा बालोतरा से ट्रेन पर बैठकर हल्द्वानी पहुंचे. उनका एग्जाम सेंटर मुनस्यारी का आरएस टोलियां पीजी कॉलेज था, जो हल्द्वानी से करीब 300 किलोमीटर दूर है. ओमाराम जाट ने बताया, 

31 अगस्त को जब हम हल्द्वानी पहुंचे, तो पता चला कि मुनस्यारी जाने वाली सभी सड़कें भूस्खलन की वजह से बंद हैं. हमें लगा कि हम अपनी परीक्षा नहीं दे पाएंगे.

Advertisement

इसके बाद उन्हें हल्द्वानी से मुनस्यारी के बीच हेलिकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी हेरिटेज एविएशन के बारे में पता चला. हालांकि, खराब मौसम के कारण यह सेवा अस्थायी रूप से बंद थी. ओमाराम ने कहा, 

हमने हेरिटेज एविएशन के CEO से बात की और उनसे हल्द्वानी से मुनस्यारी ले जाने का अनुरोध किया. हमने बताया कि अगर हम एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचे, तो हमारा एक साल बर्बाद हो जाएगा.

कंपनी के CEO ने भी उनकी बात समझी और उन्होंने दो पायलटों के साथ एक हेलिकॉप्टर भेज दिया. चारों छात्र हेलिकॉप्टर पर बैठकर सुरक्षित मुनस्यारी पहुंचे और एग्जाम देकर हेलिकॉप्टर से ही वापस लौट आए. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बी.एड. परीक्षा प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि एग्जाम सेंटर का चयन उम्मीदवारों ने अपनी मर्जी से किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक से बचने के लिए निकाला गजब जुगाड़, चंद मिनटों में उड़कर पहुंचा एग्जाम सेंटर! वीडियो वायरल

300 KM का सफर मात्र 40 मिनट में

स्टूडेंट मंगाराम ने बताया कि हेलिकॉप्टर से एग्जाम सेंटर तक 300 किलोमीटर का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा हो गया. जबकि हल्द्वानी से मुनस्यारी तक सड़क मार्ग से करीब 10 घंटे लगते हैं. उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर की एक तरफ की यात्रा का किराया 5200 रुपये प्रति छात्र था. यानी आने-जाने का कुल खर्चा 10 हजार 400 रुपये आया. 

वीडियो: करोड़पतियों से भरा ये गांव कहां है, जहां लोग हेलिकॉप्टर से चलते हैं

Advertisement