दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने वाले युवक पर युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर युवती का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह बीच रास्ते बाइक रोकवाकर राइडर पर चिल्ला रही है. लड़की का आरोप है कि ‘वह बार-बार जानबूझकर ब्रेक लगा रहा है, जिससे उनका चेस्ट टच हो रहा है.’ इस पूरे बवाल के दौरान आसपास के लोग भी वहां जुट गए और लड़की को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कहने लगे. क्या मामला, आइए विस्तार से समझते हैंः
'चेस्ट टच होने के लिए ब्रेक लगा रहा था...' बाइक टैक्सी वाले से बीच रास्ते भिड़ गई महिला
Bike Taxi के इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देकर बाइक टैक्सी लेने के दौरान महिला सुरक्षा पर चिंता जाहिर कर रहे हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 6 सितंबर से ही ये वीडियो वायरल है. वीडियो दिल्ली-एनसीआर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला बाइक टैक्सी राइडर पर चिल्ला रही है. तभी वहां कुछ लोग आ जाते हैं. वीडियो के मुताबिक, बाइक टैक्सी वाला महिला से राइड कैंसिल करने के लिए कहता है, जिस पर महिला कहती है,
मैं राइड कैसे कैंसिल करूं? पहले कंप्लेंट जाएगी तब कैंसिल होगा. चल तू निकल यहां से.
इसी दौरान वहां कई लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. उनमें से एक व्यक्ति महिला को कहता है कि अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो उसे पुलिस में शिकायत करनी चाहिए न कि सड़क पर लड़ाई करनी चाहिए. इस पर महिला उस आदमी से कहती है
ये बद्तमीजी कर रहा है. चेस्ट पर हाथ रख रहा है. मै इसे मारूं भी न?
इस पर व्यक्ति उस महिला से शांत रहने के लिए कहता है. वो कहता है कि उसे किसी पर हाथ उठाने का हक नहीं है. इसी बीच सड़क पर हो रहे शोर को सुनकर एक और महिला आ जाती है. वो आरोप लगाने वाली लड़की से जानने की कोशिश करती है कि मामला क्या है? जवाब में महिला टैक्सी वाले पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहती है,
यह बदतमीजी कर रहा है. जानबूझकर ब्रेक लगा रहा है जिससे मेरा चेस्ट टच हो रहा था.
पास खड़ा व्यक्ति महिला से कहता है कि अगर ऐसा हुआ है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए, क्योंकि सड़क पर बहस करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा. उनका ये जवाब महिला को पसंद नहीं आया. उसने व्यक्ति पर भड़कते हुए कहा कि ‘ऐसी बातों की वजह से ही दिल्ली सेफ नहीं है. लड़की के साथ गलत हो रहा है और वो आवाज उठा रही है तो कह रहे हैं कि झगड़ा करने की जरूरत नहीं है. अगर ये और कुछ कर देता तो?’
वीडियो में आगे महिला आरोप लगाती है कि टैक्सी वाला उसे सुनसान रास्ते से ले जा रहा था. गाड़ी भी लापरवाही से चला रहा था.
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देकर बाइक टैक्सी लेने के दौरान महिला सुरक्षा पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइक टैक्सी वाले ने गलती की है तो उसे (महिला को) पुलिस बुलानी चाहिए.
वीडियो: बाइक टैक्सी बैन, जुर्माने की राशि जानकर ओला, ऊबर और रैपिडो वाले दिल्ली में पंगा नहीं लेंगे!