The Lallantop

'अकेले नहीं छोड़ेंगे... और भी कई सुविधाएं', चोकसी के प्रत्यर्पण पर बेल्जियम को मनाने के लिए ये 'ऑफर' दे रहा भारत

भारत ने बेल्जियम को ठोस गारंटी दी है कि भगोड़े Mehul Chowksi को भारत की जेल में मानवाधिकारों के साथ रखा जाएगा. चोकसी को अकेली कोठरी में न रखकर, मुंबई के आर्थर रोड जेल परिसर के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा.

Advertisement
post-main-image
मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में भारत छोड़कर भाग गया था (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
श्रेया चटर्जी

भारत के अनुरोध पर मेहुल चोकसी को इसी साल अप्रैल में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद है. उसके भारत में प्रत्यर्पण (Mehul Chowksi Extradition) पर सुनवाई सितंबर के दूसरे हफ्ते में होनी है. इस बीच, भारत ने बेल्जियम को ठोस गारंटी दी है कि भगोड़े चोकसी को भारत की जेल में मानवाधिकारों का पालन करते हुए रखा जाएगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चोकसी के वकीलों ने मानवाधिकार और सेहत से जुड़े मुद्दों पर चिंता जताई थी, जिसके जवाब में भारत सरकार ने ये काम किया है. बेल्जियम के अधिकारियों के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार, चोकसी को अकेली कोठरी में न रखकर मुंबई के आर्थर रोड जेल परिसर के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा, जिसके बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह ज्यादा भीड़भाड़ वाली जेल नहीं है.

चोकसी को क्या-क्या मिलेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी कोठरी पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी और उसे फर्नीचर के अलावा कम से कम तीन वर्ग मीटर का निजी जगह दी जाएगी. सेल में पर्याप्त रोशनी, वेंटिलेशन और स्टोरेज की सुविधा होगी. इसके अलावा सूती गद्दा, तकिया, चादर और कंबल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. मेडिकल कंडीशन के हिसाब से उसे बेड भी दिया जाएगा. चोकसी को 24 घंटे साफ पानी मिलेगा और रोजाना एक घंटे से ज्यादा एक्सरसाइज और एंटरटेनमेंट की भी सुविधा दी जाएगी.

Advertisement

मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में भारत छोड़कर भाग गया था. माना जाता है कि वह बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है. चोकसी भारत में रिटेल जूलरी फर्म गीतांजलि ग्रुप का मालिक है और 13 हजार 500 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भारत में ‘वॉन्टेड’ है.

ये भी पढ़ें: बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

गिरफ्तारी के बाद से ही चोकसी लगातार अदालत से जमानत पाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में उसकी जमानत याचिका इस आधार पर खारिज कर दी गई कि ‘उसके भागने का खतरा है’. 

Advertisement

PNB घोटाले में चोकसी का भांजा नीरव मोदी भी मुख्य आरोपी है. इस जोड़ी ने बैंक से 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है और भारत में प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेहुल चोकसी को भारत लाने में कौन सी कानूनी अड़चनें

Advertisement