लखनऊ (Lucknow) में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते नगर निगम के ऑफिस की ही छत (Ceiling Collapse) को काफी नुकसान पहुंचा. अचानक सीलिंग से ईंट और प्लास्टर गिर पड़ा. राहत की बात है कि घटना के वक्त कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था. अब कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम करने को मजबूर हैं. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
लखनऊ के इस सरकारी ऑफिस में कर्मचारी हेलमेट लगाकर क्यों काम कर रहे? फोटो-वीडियो वायरल
लखनऊ नगर निगम के इस ऑफिस में आखिर हुआ क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना अलीगंज के कपूरथला इलाके में स्थित LMC (Lucknow Municipal Corporation) बिल्डिंग की है. खबर है कि ये बिल्डिंग 40 साल पुरानी है. 22 अगस्त को तेज बारिश के बीच पहले सीलिंग से पानी लीक हुआ फिर ऑफिस के कैश काउंटर के ऊपर की छत का प्लास्टर गिर पड़ा. कुछ देर बाद कंप्यूटर रूम की छत का प्लास्टर और उसके साथ कुछ ईंटें भी गिर गईं. इससे फ्लोर पर बिछी टाइल्स भी टूट गईं.
घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. पता चला कि पहले भी कई बार ऑफिस की छत से प्लास्टर गिर चुका है, शिकायत भी की गई, लेकिन कभी मरम्मत नहीं कराई गई.
नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने मीडिया को बताया कि ऑफिस की खराब हालत को लेकर नगर आयुक्त को लेटर लिखा था. 10 जुलाई को भी एक चिट्ठी लिखी गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. मरम्मत की मांग के साथ कर्मचारियों के लिए कुर्सी, टेबल, स्टेशनरी, वॉटर कूलर और पंखे लगाने को भी कहा गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक LMC अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ऑफिस में रिनोवेशन का काम चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा.
दो और जगहों पर ढही सीलिंगनगर निगम हेडक्वार्टर में बनी आर्ट गैलरी में भी फॉल्स सीलिंग गिरने का मामला सामने आया है. बारिश के दौरान वहां पानी टपकता था, लेकिन नजरअंदाज कर दिया गया.
ऐसा ही एक मामला 22 अगस्त को ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल से सामने आया था. वहां के इमरजेंसी और फीमेल वार्ड में सीलिंग का प्लास्टर गिर पड़ा. एक मरीज बाल-बाल बचा और मौके पर भगदड़ मच गई. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
वीडियो: दर्शकों ने लल्लनटॉप को भेजे भारी बारिश से हुई तबाही के वीडियो, उनमें क्या नज़र आया?