The Lallantop

यूपी: 7वीं के छात्र को दिया फोन, खाली कर दिया मम्मी-पापा का अकाउंट, गेम में गंवा दिए 5 लाख

Lucknow News : बताया गया कि छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक़ है. वो माता-पिता के मोबाइल के साथ-साथ कम्प्यूटर से भी गेम खेलता था. अब उसे बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ी है. कैसे क्या हुआ?

post-main-image
छात्र ने माता-पिता के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

ऑनलाइन गेमिंग की लत को लेकर अलग-अलग समय पर कई तरह की चिंताएं जताई जाती हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से ऐसी घटना सामने आई है, जो इन चिंताओं के लिए और सचेत करती है. यहां एक 7वीं क्लास के छात्र ने ऑनलाइन गेम खेलकर 5 लाख रुपए गवां दिए हैं (7th class student online gaming). जब परिवार वालों ने ऑनलाइन ट्रॉन्जैक्शन चेक किया, तब जाकर इसकी जानकारी मिली. छात्र ने ट्रान्जैक्शन के लिए माता-पिता के बैंकिंग एप का इस्तेमाल किया था. बताया गया कि छात्र से गेमिंग ID बनवाने के नाम पर पैसे ठगे गए.

बच्चे के माता-पिता ने इंदिरा नगर थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है. पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र के पिता सरकारी विभाग में तैनात हैं. छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक़ है. वो माता-पिता के मोबाइल के साथ-साथ कम्प्यूटर से भी गेम खेला करता था. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, छात्र के पिता को प्रकाश मेहराना नाम के एक व्यक्ति का मैसेज मिला. इसमें गेम के नए स्टेज को पार करने के लिए गेमिंग आईडी बनाने के लिए कहा गया था.

छात्र ने इस मैसेज को देखा और फिर प्रकाश से इसके बारे में पूछा, तो उसने बताया कि नई आईडी से बड़े इनाम जीत सकेंगे. बताया गया कि प्रकाश के झांसे में फंसकर छात्र ने परिवार को बिना बताए आरोपी के खाते में रुपये ट्रांसफ़र कर दिए. पहला ट्रॉन्जैक्शन 24 अगस्त को किया गया. परिवार वालों ने बताया कि 24 से 4 सितंबर के बीच कई बार छात्र ने पैसे भेजे थे.

ये भी पढ़ें - ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारे, आत्महत्या के बाद शव पहुंचा पाकिस्तान, पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये मांग

बैंक डिटेल के मुताबिक़, मां के अकाउंट से लगभग दो लाख तीस हज़ार और पिता के अकाउंट से लगभग 2 लाख साठ हज़ार रुपये ट्रांसफ़र हुए हैं. परिवार वालों ने इंदिरा नगर थाने में IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो: भारत के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से क्यों मिले पीएम मोदी?