“महिला ने कहा है कि उसके ससुराल वालों ने नया घर ख़रीदने के लिए महिला से दहेज मांगना शुरू कर दिया. जब महिला ने मना कर दिया तो उसके पति ने महिला को ज़बरदस्ती कार में बिठाकर मायके में छोड़ दिया.”तीन महीने तक इंतज़ार करने के बाद महिला ने घरेलू हिंसा अधिनियम और दहेजरोधी क़ानून के तहत शिकायत दर्ज की.
गुजरात : महिला ने FIR करवाई, कहा - ससुराल वाले जैन धर्म अपनाने का दबाव डाल रहे
महिला का आरोप - पति ने परिवार के उकसावे में पीटा.
Advertisement

तस्वीर : रॉयटर्स / सांकेतिक
अहमदाबाद. यहां के प्रह्लादनगर में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ़ केस दर्ज कराया है. ससुराल वालों पर आरोप है कि उन्होंने ज़बरदस्ती महिला का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़बर के मुताबिक़, महिला ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक़ रखती है. आनंदनगर थाने में दर्ज की गयी FIR के मुताबिक़, महिला ने अपने प्रेमी से अक्टूबर 2017 में शादी की. प्रेमी जैन समुदाय से आता है. दोनों एसजी रोड पर मौजूद एक कम्पनी में साथ काम करते थे. महिला ने आगे कहा है कि इस साल 30 जनवरी को हिंदू रीतिरिवाज से भी दोनों की शादी हुई. और आख़िर में 10 फ़रवरी को दोनों ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवा लिया. महिला ने आगे बताया है कि उसके पति की नौकरी जर्मनी में लग गयी. 17 फ़रवरी को पति जर्मनी चला गया. महिला के अनुसार, पति ने वादा किया कि वो उसे भी साथ जर्मनी ले जाएगा. लेकिन पति अकेले चला गया. महिला यहां अपने ससुराल में. पति के जाने के बाद सास-ससुर ने दबाव डालना शुरू किया. दबाव ये कि महिला भी जैन धर्म अपना ले. शिकायत के अनुसार, जब महिला ने मना किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया. जुलाई में पति जर्मनी से भारत आया तो, शिकायत के अनुसार, ससुराल वालों ने पति को भड़काया, जिसके बाद पति ने महिला के साथ मारपीट की. आनंदनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने मीडिया को बताया,
Advertisement
Advertisement
Advertisement