The Lallantop

895 करोड़ के गहने-हीरे चुराने वाले पकड़े गए

पुलिस ने Louvre Museum से जूलरी चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चुराए गए आभूषणों में बेहद कीमती शाही गहने शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
लूव्र म्यूजियम के सामने पहरा देती फ्रांसीसी पुलिस. (ITG)

फ्रांस की राजधानी पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूजियम से कीमती गहने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये चोरी पिछले रविवार, 19 अक्टूबर को हुई थी. तब चोरों ने म्यूजियम में घुसकर आठ कीमती गहनों को चुराया था. इन गहनों की कुल कीमत करीब 102 मिलियन डॉलर (895 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस पुलिस ने इस मामले की जांच एक स्पेशल पुलिस यूनिट BRB (ब्रिगेड डे रिप्रेशन डु बैंडिटिज्म) को सौंपी, जो बड़ी डकैती और लूट के मामलों की जांच करती है. शनिवार, 25 अक्टूबर की देर रात पेरिस-चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे आरोपी को पेरिस के पास से पकड़ा गया.

चोरी की घटना बड़ी ही चतुराई से की गई थी. चोरों ने म्यूजियम के ऊपर की मंजिल पर एक खिड़की को क्रेन से तोड़ा और अंदर घुसकर गहनों को चुरा लिया. चोर चोरी के बाद मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए. मात्र 4 मिनट में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने पूरे फ्रांस में उनकी तलाश शुरू कर दी थी.

Advertisement

पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके. फ्रांसीसी अखबार ले पेरिसियन की खबर के मुताबिक, इन चीजों के चोरी होने की जानकारी मिली थी-

  • क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का ताज
  • क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का नीलम हार
  • क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का एक नीलम झुमका
  • एम्प्रेस मेरी लुईस का पन्ना हार
  • एम्प्रेस मेरी लुईस के पन्ना झुमकों की जोड़ी
  • 'रिलिक्वरी ब्रोच' नामक ब्रोच
  • एम्प्रेस यूजिनी का बड़ा कॉर्साज बो ब्रोच
  • एम्प्रेस यूजिनी का ताज, जिसे टूटा हुआ बरामद किया गया.

इस चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो चोर कंस्ट्रक्शन मजूदरों जैसे कपड़े पहने हुए हैं और एक हाइड्रोलिक लिफ्ट का इस्तेमाल करके भाग रहे हैं. एक अलग वीडियो में दिखाया गया है कि एक चोर कांच के काउंटर को काट रहा है, जबकि म्यूजियम के कई लोग उसके पास से गुजर रहे थे. इस म्यूजियम में लियोनार्डो द विंची की कालजयी पेंटिंग मोनालिसा भी रखी है. ये दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला म्यूजियम है.

वीडियो: महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर का सुसाइड, हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

Advertisement