The Lallantop

महिला वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया की तो मौज हो गई

भारतीय महिला टीम को Womens World Cup 2025 के सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से नवी मुंबई में भ‍िड़ना है. इससे पहले, इंडियन टीम की ओपनर Pratika Rawal बांग्लादेश के ख‍िलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में चोटिल हो गई हैं.

Advertisement
post-main-image
न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पहले विकेट के लिए स्मृति और प्रतिका ने 200 की पार्टनरश‍िप की थी. (फोटो-PTI)

वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के सभी मैच पूरे हो गए हैं. 7 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में है. कुल मिलाकर सेमीफाइनल का फिक्सचर देखें तो, 2017 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो उठती हैं. सेमीफाइनल की चारों टीमें भी वही हैं और फिक्सचर भी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टीम इंडिया के लिए मजेदार बात ये है कि 2017 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ही सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भी मौका है, दस्तूर है. होम ग्राउंड का एडवांटेज भी है, लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है.

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सेंचुरी बनाने वाली टीम इंडिया की ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं. प्रतिका इस सीरीज की अब तक की सेकेंड टॉप स्कोरर हैं. यानी वो टीम इंडिया की सबसे प्रमुख बैटर्स में से एक हैं और अब उनका सेमीफाइनल में खेलना ही संदिग्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : सोफी डिवाइन रिटायरमेंट पर क्यों नहीं चाहती थीं गार्ड ऑफ ऑनर, असली बात अब पता चली है

प्रतिका को कैसे लगी चोट?

दरअसल, प्रतिका बांग्लादेश के ख‍िलाफ फील्डिंग के दौरान बारिश के कारण खतरनाक हुई आउटफील्ड की चपेट में आ गईं. नतीजा, उनका पैर मुड़ गया और जब 27 ओवर के मैच में टीम इंडिया चेज करने उतरी तो वो ओपन करने भी नहीं आईं. प्र‍तिका के साथ ये हादसा 21वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर हुआ. वो तब डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रही थीं. रूक-रुककर हो रही बारिश के कारण आउटफील्ड गिला था. प्रतिका का पैर उसी में फंसा और मुड़ गया. उनके हेल्थ को लेकर मैच के बाद भी कुछ स्प्ष्ट पता नहीं चल सका है. टीम मैनेजमेंट ने इसे लेकर बताया,

टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

Advertisement

दरअसल, मैच के दौरान वो जितनी दर्द में थीं. इसे देखकर ये तो साफ हो गया कि उनकी चोट काफी गंभीर है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए जो अच्छी बात रही वो ये थी कि प्रतिका के लिए मैदान पर स्ट्रेचर मंगाया गया. लेकिन, प्रतिका ने उसे वापस भेज दिया और वो खुद सहयोगी स्टाफ के साथ लंगड़ाते हुए बाहर गईं. प्रतिका की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ ओपन किया. अब 30 अक्टूबर को टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस यही चाहेंगे कि प्रतिका जल्द रिकवर हो जाएं. 

वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?

Advertisement