पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बार फिर अफगानिस्तान (Afghanistan) के इलाकों पर एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike On Afghanistan) की. इन हमलों में कम से कम 10 अफगान लोगों के मारे जाने की खबर है. जान गंवाने वालों में बच्चे भी शामिल है. कई लोग घायल भी हुए हैं. पाकिस्तान ने यह एयरस्ट्राइक ऐसे समय में की है, जब खबर आई थी कि दोनों देश 48 घंटे वाले सीजफायर को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
पाकिस्तान ने फिर की अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक, 10 लोगों की मौत, 12 घायल
Pakistan Airstrike On Afghanistan: पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों समेत तीन जगहों पर बमबारी की है. तालिबान ने पाकिस्तान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने इससे पहले 15 अक्टूबर की सुबह भी अफगानिस्तान के दक्षिण में कंधार प्रांत पर एयरस्ट्राइक की थी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के एक सीनियर अधिकारी ने पाकिस्तान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों समेत तीन जगहों पर बमबारी की है.
तालिबान के अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्तान भी जवाबी कार्रवाई करेगा. वहीं, प्रांतीय अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी हमलों में 10 आम लोग मारे गए हैं. 12 अन्य घायल हुए हैं. जान गंवाने वालों में दो बच्चों समेत तीन अफगानी क्रिकेटर्स भी शामिल हैं.
पाकिस्तान ने क्यों की एयरस्ट्राइक?पाकिस्तान द्वारा किया गया यह जवाबी हमला है क्योंकि कुछ घंटे पहले ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के मिलिटेंट्स ने अफगान बॉर्डर पर पाकिस्तान के मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला किया था. एक सुसाइड बॉम्बर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलिट्री कैंप में घुसा दी थी, जिससे तेज धमाका हुआ. इसमें 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे जबकि 13 पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए थे.
यह भी पढ़ेंः अफगान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना के कैंप पर बड़ा अटैक, 7 PAK सैनिकों की मौत
इसी दौरान दो अन्य हमलावरों ने मिलिट्री कैंप में घुसने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तानी आर्मी के जवानों ने दोनों को गोली मार दी. हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी.
इसके पहले बुधवार 15 अक्टूबर की सुबह पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिण में कंधार प्रांत पर एयरस्ट्राइक की थी. इसमें 15 आम लोगों की जान गई थी. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. लेकिन इसी दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों के लिए अस्थायी सीजफायर का ऐलान हुआ. लेकिन 17 अक्टूबर आते ही फिर हमले शुरू हो गए.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायररायटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों देश दोहा में वार्ता खत्म होने तक 48 घंटों के सीजफायर को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. रिपोर्ट में तीन पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों और एक अफगान तालिबान सूत्र के हवाले से यह लिखा गया था. साथ ही दावा किया गया कि एक पाकिस्तानी डेलिगेशन दोहा पहुंच चुका है. अफगान डेलिगेशन के शनिवार 18 अक्टूबर को दोहा पहुंचने की उम्मीद है.
वीडियो: इधर अफगान विदेश मंत्री भारतीय दौरे पर हैं, उधर अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, किसका दावा सच?