The Lallantop

लांस नायक संदीप सिंह आंतकियों से लोहा लेते शहीद हो गए

संदीप जम्मू के उधमपुर में पैरा स्पेशल फोर्स की चौथी बटैलियन में पोस्टेड थे.

Advertisement
post-main-image
शहीद संदीप सिंह.
24 सितंबर को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुई. इसमें तीन आंतकियों को मार डाला गया. मगर लांस नायक संदीप सिंह भी इसमें शहीद हुए. 25 सितंबर को ये खबर आई कि संदीप  2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली 30 कमांडो की टीम का हिस्सा थे. जबकि ये सच्चाई नहीं है. 25 सितंबर को ये खबर हर जगह चल रही थी. यहां तक कि न्यूज एसेंजी ANI ने भी अपनी ट्वीट में कहा था कि संदीप सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन का हिस्सा थे. ANI Tweet संदीप जम्मू के उधमपुर में पैरा स्पेशल फोर्स की चौथी बटैलियन में पोस्टेड थे. आतंकी घुसपैठ के दौरान वो ड्यूटी पर थे. LoC पर हलचल के बाद सेना ने कार्रवाई शुरू की. आतंकवादियों ने सेना के ऊपर गोली चलाना शुरू कर दिया. इस मुठभेड़ में संदीप सिंह के सिर में एक गोली लग गई. घायल संदीप को आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल ले जाया गया. लेकिन संदीप बच न सके. रविवार और सोमवार में सेना ने घुसपैठ कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया. साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. संदीप साल 2007 में सेना में भर्ती हुए थे. वो पंजाब के गुरदासपुर के कोटा खुर्द गांव के रहने वाले थे. संदीप के घर में अब उनकी पत्नी और पांच साल का बेटा है.
वीडियो-पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक होगी?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement