The Lallantop

कुवैत की बिल्डिंग में लगी आग का मुजरिम कौन? मकान मालिक की गिरफ्तारी के आदेश जारी, बिल्डिंग के रखरखाव में भारी लापरवाही!

Kuwait Building Fire: कोचीन हवाई अड्डे पर आज कुवैत से 45 भारतीयों के शव लाए जाएंगे. 23 मृतक केरल के थे, 7 तमिलनाडु के और 1 कर्नाटक से. कुवैत की सरकार ने मकान मालिक की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

post-main-image
45 भारतीयों को शव केरल लाया जा रहा है. (तस्वीर साभार: PTI)

Kuwait Fire Updates: कुवैत की जिस बिल्डिंग में आग लगने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, उस बिल्डिंग को लेकर बड़े अपडेट्स आ रहे हैं. मरने वालों में कम से कम 45 से भारतीय नागरिक हैं. कुवैत और भारत की सरकार इस मामले को लेकर एक्टिव है. राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह मृतकों के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने और वहां अस्पताल में भर्ती लोगों की मदद के लिए कुवैत पहुंचे हैं. कुवैत सरकार ने कहा है कि लापरवाही और लालच के कारण ये हादसा हुआ है. उन्होंने बिल्डिंग मालिक और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी NBTC ग्रुप ने दक्षिणी कुवैत के मंगाफ में इस बिल्डिंग को किराए पर लिया था. NBTC में काम करने वाले मजदूरों को इस बिल्डिंग में रखा जाता था. इस बिल्डिंग में कुल 196 लोग रह रहे थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये क्षमता से बहुत अधिक था.

कैसे लगी आग?

12 जून की सुबह 4 बजे के आसपास इस 6 फ्लोर वाली बिल्डिंग के किचन में आग लगी. इसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. अधिकतर मजदूर नाइट शिफ्ट करके आए थे और नींद में थे. आग लगने के बाद उन्हें संभलने तक का समय नहीं मिला. संकरी जगह होने के कारण कई लोग भाग नहीं पाए. कई लोगों ने जान बचाने के लिए ऊपर से ही छलांग लगा दी.

कुवैत के गृहमंत्री शेख फहद अल यूसुफ अल सबह ने बताया है कि अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. कुवैत के गृहमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने मकान मालिक की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में आवासीय कानून का पालन नहीं किया गया. गृहमंत्री ने आगे कहा कि यहां नियमों के विपरित विदेशी मजदूरों को असुरक्षित स्थितियों में रहने को मजबूर किया जा रहा था. कंपनी मालिक ऐसा खर्चे में कटौती के लिए कर रहे थे.

कुवैत के राष्ट्राध्यक्ष (अमीर) मिशाल अल अहमद अल जबेर अल सबाह ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

पूरी बिल्डिंग में एक ही एंट्री गेट

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी बिल्डिंग में एक ही एंट्री गेट था. और बिल्डिंग की छत भी पूरी तरह से बंद थी. इस कारण से छत के रास्ते भी लोग खुद को नहीं बचा सके. बिल्डिंग के मालिक का नाम केजी अब्राहम है. मलयाली कारोबारी केजी अब्राहम केरल के तिरुवल्ला के रहने वाले हैं. अब्राहम की कंपनी 1977 से कुवैत की ऑयल एंड इंटस्ट्रीज का हिस्सा है.

Kirti Vardhan Singh in Kuwait
कुवैत में भारत के राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह
कोचिन हवाई अड्डे पर एम्बुलेंस की तैनाती

कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का विशेष विमान यहां 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचेगा. एर्नाकुलम रेंज के डीआईजी पुट्टा विमलादित्य ने बताया,

“हमने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है. 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के हैं और 1 कर्नाटक का है. प्रत्येक शव के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.”

केरल के राजस्व मंत्री के. राजन भी कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की थी. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 40 जानें जलकर ख़त्म! कुवैत के वीडियो ने दिल दहला दिया