दशकों से टीवी कॉन्टेंट को बिना किसी इंटरैक्टिविटी के परोसा गया है. जियो फ़ाइबर के ज़रिए हमने टीवी को इंटरैक्टिव बनाया. अब सेट टॉप बॉक्स पर जियो ऐप स्टोर के ज़रिए लोग मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाना पकाने, योग, गेमिंग, धर्म और कई सारी कैटेगरी की इंटरनेट ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर पाएंगे.क्या-क्या मिलेगा जियो टीवी+ पर आकाश अंबानी ने 43वीं AGM पर बताया कि जियो टीवी+ पर यूज़र्स को सिर्फ़ एक बार लॉगिन करना होगा और इसमें मौजूद सारी की सारी ऐप्स और OTT प्लेटफॉर्म अपने आप चलेंगे. जैसे आप फ़ोन में एक-एक एप और सर्विस को अलग-अलग खोलकर लॉगिन करते हैं, वैसी ज़हमत जियो टीवी+ के साथ नहीं उठानी पड़ेगी. जियो टीवी+ पर मौजूद OTT प्लेटफॉर्म में शामिल हैं— नेटफ़्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार, वूट, सोनी लिव, ज़ी 5, जियो सिनेमा, जियो सावन, यूट्यूब, और अन्य. जियो ऐप स्टोर से आप जियो टीवी+ पर और भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही जियो टीवी+ पर आप रिमोट के ज़रिए आवाज़ से अपने पसंदीदा शो, मूवी, चैनल, ऐप या फिर OTT सर्विस को ढूंढ पाएंगे. ये बिलकुल वैसा ही काम करेगा, जैसे अलेक्सा के साथ ऐमज़ॉन फ़ायर टीवी स्टिक काम करती है.
यह स्टोरी हमारे साथी फैसल ने लिखी है