The Lallantop

कर्नाटक में अब 23 साल के फ़ाज़िल की हत्या, चेहरा ढककर हमलावरों ने चाकू घोंपा!

उन्होंने आते ही फ़ाज़िल को चाकू मार दिया!

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद फाजिल की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस | फोटो: आजतक

कर्नाटक (karnataka) के मैंगलोर (Mangalore) में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद एक मुस्लिम युवक की हत्या की घटना सामने आई है. ये हमला मैंगलोर के सूरथकल इलाके में हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवक पर अचानक हमला किया गया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस हमलावरों को तलाश कर रही है. मैंगलोर कमिश्नर ने कहा है कि जल्द ही हमले का मकसद पता लग जाएगा और हमलावरों की गिरफ्तारी होगी. (लल्लनटॉप को और करीब से जानें)

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हमलावरों ने चेहरे ढक रखे थे

पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने आजतक से बातचीत से बताया,

“गुरुवार, 28 जुलाई रात करीब 8 बजे सूरथकल के कृष्णापुरा कटिपल्ला रोड के पास 23 वर्षीय फाजिल पर 4-5 लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया. फाजिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूरथकल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है. शुक्रवार, 29 जुलाई को सूरथकल, मुल्की, पनबूर और बाजपे इलाके में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.”

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों ने फाजिल पर अटैक किया उनका चेहरा ढ़का हुआ था. उन्होंने आते ही फाजिल को चाकू मारना शुरू कर दिया. इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि भले ही सीसीटीवी में आरोपियों के चेहरे ढके हुए दिख रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनकी पहचान कर ली जाएगी.

जुमे की नमाज को लेकर की ये अपील

पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने मीडिया को ये भी बताया,

Advertisement

"कमिश्नरेट की सीमा के तहत सभी शराब की दुकानें शुक्रवार को बंद रहेंगी. हर इलाके की कानून व्यवस्था को देखते हुए हमने सभी मुस्लिम नेताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में नमाज अदा करें. हम जांच में जुटे हैं, जल्दी और निष्पक्ष रूप से न्याय किया जाएगा.

बता दें कि मंगलवार, 26 जुलाई को ही मैंगलोर में बीजेपी के युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. प्रवीण दुकान बंद करके लौट रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. मैंगलोर के दक्षिण कन्नड़ इलाके की पुलिस ने प्रवीण मर्डर केस में दो लोगों जाकिर (29) और शफीक (27) को गिरफ्तार किया है. ये कथित तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े हैं. मैंगलोर पुलिस 19 जुलाई को हुई 18 साल के मसूद की हत्या की भी जांच कर रही है. मीडिया ने जब मैंगलोर पुलिस ये सवाल किया कि कहीं फाजिल की हत्या प्रवीण मर्डर केस से तो नहीं जुड़ी है? इसपर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी घटना से संबंध है या नहीं, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी.

वीडियो देखें : कर्नाटक के सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले की पूरी कहानी, जिसमें IPS समेत 70 लोग गिरफ़्तार

Advertisement