The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम जैसा आतंकी हमला, त्योहार मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाई, 12 की मौत

Australia Shooting: ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि दो बंदूकधारियों ने ‘चानुकाह’ इवेंट पर हमला करना शुरू किया. यहूदी त्योहार Hanukkah की शुरुआत पर यह कार्यक्रम किया जाता है.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच में भारी गोलीबारी. (ITG)
author-image
प्रणय उपाध्याय

ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम की तर्ज पर आतंकी हमला हुआ है. परिवार संग यहूदी त्योहार 'हनुकाह' मना रहे लोगों पर दो आंतकियों ने हमला किया. इसमें एक हमलवार समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अटैक को यहूदी-विरोधी और आतंकवाद का काम बताया. न्यू साउथ वेल्स में सिडनी शहर के बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ऑपरेशन जारी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े प्रणव उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शूटरों में से एक की पहचान नवीद अकरम (उम्र 24 साल) के तौर पर की है. जांच के तहत सिडनी के बॉनीरिग में उसके घर पर रेड की जा रही है. जिस तरह भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैर-सपाटा करते मासूम लोगों पर गोलीबारी की गई, उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में भी त्योहार का जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां दागी गईं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा,

Advertisement

"यह बुराई, एंटी-सेमिटिज्म (यहूदी-विरोधी) और आतंकवाद का काम है, जिसने हमारे देश के दिल पर चोट की है. यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर हमला हर ऑस्ट्रेलियाई पर हमला है, और आज रात हर ऑस्ट्रेलियाई, मेरी तरह, हमारे जीने के तरीके पर हुए इस हमले से सदमें में है. हमारे देश में इस नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. मैं साफ कह दूं, हम इसे खत्म कर देंगे. हिंसा और नफरत के इस घिनौने काम के बीच देश की एकता का एक पल आएगा, जहां हमारे देश के इस बुरे पल में, सभी ऑस्ट्रेलियाई, यहूदी धर्म के अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को गले लगाएंगे."

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा,

“ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आज यहूदियों के त्योहार हनुकाह का पहला दिन मना रहे लोगों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भारत के लोगों की तरफ से मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम इस दुख की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं. भारत आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है.”

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि दो बंदूकधारियों ने ‘चानुकाह’ इवेंट पर हमला करना शुरू किया. हनुकाह त्योहार की शुरुआत पर यह कार्यक्रम किया जाता है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ बोंडी बीच पार्क पर जमा थे, तभी बच्चों के प्लेग्राउंड के पास से गोलीबारी शुरू हो गई.

कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे और एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. एक हमलावर को भी मार गिराया गया है. 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने कहा कि घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिंस ने कहा,

"दो लोगों ने बोंडी बीच पर आर्चर पार्क में परिवार के साथ आए लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. यह कायरतापूर्ण और दहशत भरी हिंसा देखकर बहुत दुख होता है और यह सिडनी में आतंकवाद को लेकर हमारे सबसे बुरे खतरे को दिखाता है. मुझे बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि अब तक कम से कम 12 लोग मारे जा चुके हैं. एक हमलावर भी मारा गया है और एक कस्टडी में है. यह हमला हनुकाह के पहले दिन सिडनी के यहूदी समुदाय को टारगेट करने के लिए किया गया था."

इस घटना पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से बात की. गिदोन सार ने X पर लिखा,

"अभी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से उनकी पहल पर बात की, और इजरायल की ओर से सिडनी में हुए जानलेवा यहूदी विरोधी आतंकवादी हमले पर अपना दर्द और दुख बताया."

इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक आदमी बंदूकधारी से भिड़ गया. वीडियो में काले रंग के कपड़े पहने हमलावर पर सफेद कपड़े पहने एक आदमी पीछे से झपटता है. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होती है. सफेद कपड़े वाला आदमी हमलावर से बंदूक छीनकर उस पर तान देता है. उसी समय दूसरा शूटर गोलियां दागने लगता है.

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पोर्टल न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर से बंदूक छीनने की जाबांजी दिखाने वाले का नाम अहमद अल अहमद है. 43 साल के अहमद सिडनी के सदरलैंड में फलों की दुकान चलाते हैं. खुद को अहमद का कजिन बताने वाले मुस्तफा ने बताया,

वे हॉस्पिटल में हैं और हमें ठीक से नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है... हमें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे. वे 100 परसेंट हीरो हैं."

अहमद को दो गोली लगने का दावा किया जा रहा है. 14 दिसंबर की रात को उनकी सर्जरी होनी थी.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के 'C-5' से G-7, G-20 सबकी छुट्टी हो जाएगी?

Advertisement