The Lallantop

कर्नाटक: महिला का घर तोड़ा, उसे घसीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, फिर बिजली के खंभे से बांधा

महिला का बेटा गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. इसी की सज़ा महिला को दे दी गई.

post-main-image
पुलिस ने बताया कि पहले महिला के घर तोड़फोड़ की गई (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

कर्नाटक के बेलगावी ज़िले के एक गांव में एक महिला के साथ पहले कथित तौर पर मारपीट की गई, फिर उन्हें निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया. इतना ही नहीं बाद में महिला को एक बिजली के खंभे से बांध भी दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला का बेटा एक लड़की के साथ गांव छोड़कर चला गया था. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन लड़की की सगाई किसी और से होने वाली थी. घटना के बारे में पता चलने पर लड़की के परिवार वालों ने लड़के घर पर तोड़फोड़ की. और फिर उसकी मां को घसीटकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना बेलगावी ज़िले के वंटामुरी गांव की है. बेलगावी SP सिद्धरामप्पा ने कहा कि 24 साल का अशोक और 18 साल की प्रियंका एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों एक ही गांव के हैं. और एक ही समुदाय के हैं. प्रियंका की सगाई किसी और से होने वाली थी. इसलिए 10-11 दिसंबर की दरमियानी रात को दोनों गांव से चले गए. उन्होंने आगे कहा,

“लड़की के माता-पिता और रिश्तेदार इस बात से नाराज़ थे और वो लड़के के घर में घुस गए. वहां उन्होंने उसकी मां के साथ मारपीट कर, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और फिर बिजली के खंभे से बांध दिया. सुबह 4 बजे सूचना मिलने पर, हमारे पुलिस सब इंस्पेक्टर ने गांव का दौरा किया. और महिला को खंभे से छुड़ाया. इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए. घटनास्थल पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी आए और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

उन्होंने बताया कि काकती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में ईद के जुलूस में जमकर चले पत्थर, CM सिद्धारमैया बोले 'हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे, 40 अरेस्ट'

घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने X पर इस घटना को 'अमानवीय' लिखकर आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लिखा,

“इस घटना से पूरे समाज का सिर शर्म से झुक गया है. हमारी सरकार किसी भी कारण से ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले के सिलसिले में पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी पूरी जिम्मेदारी है. और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी."

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि अपराध में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. जो कपल गांव से चला गया है, उसे वापस लाने के प्रयास जारी हैं.