कानपुर मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर एक डॉक्टर की मौत हो गई (Kanpur GSVM Doctor death). प्रथम दृष्टया इस मामले को पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी एक हादसा मान गया. ये घटना है 12-13 जून की दरमियानी रात की. कानपुर मेडिकल कॉलेज (GSVM) में संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर दीक्षा तिवारी की छत से गिरकर मौत हो गई. अब दीक्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है.
कानपुर में महिला डॉक्टर की छत से गिरकर मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV में क्या दिखा?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दीक्षा के शरीर पर 36 से ज्यादा चोटों के निशान की पुष्टि हुई है. उनके सिर की हड्डी भी टूटी हुई है.

आजतक से जुड़े सिमर चावला को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दीक्षा के शरीर पर 36 से ज्यादा चोटों के निशान की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक दीक्षा की सिर की हड्डी भी टूटी हुई है. दोनों पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुस गईं. जिसके कारण फेफड़े फट गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक्सेसिव ब्लीडिंग को मौत का कारण बताया गया है. साथ ही रेप की आशंका के कारण विसरा को सुरक्षित रखा गया है.
रेस्टोरेंट में पार्टी करके कॉलेज पहुंचेबता दें कि डॉक्टर दीक्षा तिवारी GSVM कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुकी थीं. उनकी पोस्टिंग मेरठ में थी. 12-13 जून की रात दीक्षा अपने दोस्त हिमांशु और मयंक के साथ रेस्टोरेंट में पार्टी की. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर दीक्षा के शरीर में अल्कोहल भी पाया गया है. पार्टी के बाद वो कॉलेज के ऑडिटोरियम बिल्डिंग की छत पर पहुंच गईं. जानकारी के मुताबिक रात 12 से 1 बजे के बीच वो सब छत पर मौजूद थे. तभी दीक्षा छत के एक हिस्से में बैठ गई. कथित तौर पर बताया गया कि अचानक वो हिस्सा टूट गया. और दीक्षा सीधे नीचे जा गिरी और उनकी मौत हो गई.
आजतक के सिमर चावला ने बताया कि दीक्षा के परिवारजन पहले छत से घसीटे जाने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन पुलिस जांच और सीसीटीवी की जांच में सामने आया है कि दीक्षा अपने दोस्तों के साथ टहलती हुई दिखी थी. बताया गया कि छत से गिरने के बाद दीक्षा के दोस्तों ने ही पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी थी.
पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो जांच शुरू हुई. जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने आजतक को बताया कि रात करीब एक बजे दीक्षा छत से गिर गई थी. मामले में उसके दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
वीडियो: कानपुर में लल्लनटॉप से मां बेटी की मौत पर गांववालों ने बताया. असल में क्या हुआ?