यूपी के कानपुर में BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी का प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक सिंचाई विभाग के एक नोटिस पर भड़के थे. नोटिस में कुछ मकानों पर अवैध करार दिया गया था. इसी बात पर भड़के विधायक ने अधिकारियों को फोन पर धमकी दे दी.
'अगर बुलडोजर दिख गया...', अधिकारियों को धमकाते BJP विधायक का वीडियो वायरल
BJP विधायक Surendra Maithani एक वीडियो में अधिकारियों को फटकार लगाते दिखाई दे रहे है. जो काफी वायरल हो रहा है.

आजतक से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक विवेकानंद नगर में नहर के किनारे एक बस्ती बसी हुई है. सिंचाई विभाग की ओर से उसमें से कुछ मकानों को अवैध करार देते हुए खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था. इसके बारे में जैसे ही विधायक सुरेंद्र मैथानी को पता चला वो बस्ती में पहुंच गए. लोगों से बात करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी को फोन मिला दिया. और बातचीत का वीडियो वायरल हो गया.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने फोन पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर से कहा,
“तुमने पूरी बस्ती में नोटिस लगा दिया. यहां पर तुमने अगर आगे कोई कदम उठाया, कोई यहां अगर बुलडोजर आया तो तुम्हारा और तुम्हारी कंपनी का और तुम्हारे बुलडोजर तीनों का मैं स्वागत करूंगा. जब तुम मुझसे निपट लेना, तब बस्ती में आना. ठीक है. ये गंदा काम बंद कर दो. मोदी जी, योगी जी लोगों को घर दे रहे हैं. और तुम उजाड़ दोगे. इतनी हिम्मत हो जाएगी क्या?”
विधायक ने आगे कहा कि
“बुलडोजर और सबको इसी नहर में घुसवा दूंगा. नोटिस फाड़कर फिंकवा दो. बोल दिया है मैंने यहां सबको, नोटिस फड़वाकर फिंकवा दे रहा हूं. बुलडोजर आना नहीं चाहिए, तुम्हारा यहां एक भी आदमी दिखना नहीं चाहिए. अगर कोई दिख गया तो फिर समझ लेना. बिल्कुल साफ भाषा में समझ लेना, मेरा आवाज टेप कर लो. ये काम आएगी तुम्हारे, जिस समय तुम बुलडोजर लेकर आओगे. इस बस्ती में नजर न उठा देना.”
ये भी पढ़ें- Rau's IAS: लाइब्रेरी के कागज नहीं, पानी निकलने की व्यवस्था नहीं...FIR में क्या-क्या लिखा गया?
मैथानी ने कहा कि अगर विधानसभा छोड़कर भी यहां आना पड़ा तो वो आएंगे.
वीडियो: कानपुर में लोकसभा प्रत्याशी पहचान में ही नहीं आ रहे