बेंगलुरु में 41 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बड़ा फ्रॉड हो गया. डेटिंग ऐप पर मिली एक लड़की से मिलने गए थे. स्टारबक्स में कॉफी पी. बाद में लड़की उन्हें अपने घर भी लेकर गई. यहां दोनों शराब पी रहे थे. तभी चार लोग आए और ब्लैकमेल करके इंजिनियर से 2 लाख रुपये लूट ले गए. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस एक्टिव हुई. 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. संगीता साहनी, शरणबसप्पा बालिगर, राजू माने, अभिषेक, बीराबल मज्जगी और श्याम सुंदर पांडे के रूप में आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने बताया कि बालिगर जो इस केस का मुख्य आरोपी भी है, पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है. वहीं आरोपी लड़की पहले बार डांसर रह चुकी है.
डेटिंग ऐप पर मिला, घर गया तो चार लोग आ गए, लड़की बाथरूम जाकर चिल्लाने लगी, फिर...
डेटिंग ऐप पर मिली लड़की की वजह से बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लूट का शिकार हो गया. उससे दो लाख रुपये लूटे गए हैं. मामला पुलिस में है और केस से संबंधित 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

चलिए अब बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? ये सब कैसे-कहां और कब शुरू हुआ.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित शख्स 41 साल का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो महादेवपुरा में एक जानी-मानी कंपनी में काम करता है. मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला है और पिछले 15 साल से बेंगलुरु में रह रहा है. पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, पीड़ित शख्स ने अपने फोन में एक डेटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड किया था. राखी नाम की एक लड़की से उनका प्रोफाइल मैच हुआ. दोनों में बातचीत हुई. लड़की ने बताया कि वह बेंगलुरु में बिजनेस एनालिस्ट है और मूलतः राजस्थान की रहने वाली है.
बात जम गई तो मिलने का प्लान बना. महिला ने कथित तौर पर 18 जुलाई को युवक को येलहंका मॉल में बुलाया. स्टारबक्स में दोनों ने कॉफी पी और फिर वह उन्हें अपने घर लेकर गई. घर रामगोंडानहल्ली गांव में था जो असल में उसका घर नहीं था बल्कि लोगों को ऐसे ही ठगने के लिए खासतौर पर किराये पर लिया गया था.
यहां लड़की ने पीड़ित शख्स को शराब ऑफर किया. दोनों ने शराब पी. तभी कुछ ही मिनटों बाद 4 लोग कमरे में घुस आए. लड़की ने दावा किया कि इनमें से एक उसका मकान मालिक है.
चारों लड़कों ने अब अपना काम शुरू किया.
उन्होंने लड़की पर आरोप लगाया कि वह ड्रग्स लेती है. वह उसके बैग की तलाशी लेने लगे. वहां से उन्होंने एक सफेद पाउडर निकाला जो असल में तो बेकिंग सोडा था लेकिन बताया गया कि ये ड्रग्स है. इसके बाद लड़की भागकर बाथरूम में छिप गई और चिल्लाने लगी कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. ये सब स्क्रिप्टेड था.
इसके बाद शुरू हुआ उगाही का खेल. चारों लड़कों ने पीड़ित शख्स से मामला सेटल करने के लिए 15 लाख रुपये मांगे. पीड़ित ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं. काफी देर निगोशिएशन चला और अंत में बात 2 लाख पर तय हुई. पीड़ित ने दो लाख रुपये तुरंत उगाही करने वाले लड़कों को ट्रांसफर कर दिए.
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ.
पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ये सारी बात अपने दोस्तों को बताई. उन्होंने फोर्स किया कि उसे पुलिस कंप्लेंट करना चाहिए. 21 जुलाई को वह येलहंका थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई. इसके बाद पुलिस जांच में लग गई. उसने अपराध में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है.
वीडियो: दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, FIDE Women's World Cup वाली पहली भारतीय बनीं