The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • FIR on delhi Old Rajinder Nagar coaching center basement flood owner said there was no drainage system

Rau's IAS: लाइब्रेरी के कागज नहीं, पानी निकलने की व्यवस्था नहीं...FIR में क्या-क्या लिखा गया?

27 जुलाई की शाम को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau's IAS Study Circle के बेसमेंट में पानी भर गया था. इस दुर्घटना में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस कोचिंग सेंटर के मालिक ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि बेसमेंट में पानी निकलने की व्यवस्था नहीं थी.

Advertisement
Rau's IAS Study Circle
कोचिंग सेंटर का गेट खुला या सड़क पर भरे पानी के प्रेशर से गेट टूटा? (फोटो: PTI)
pic
सुरभि गुप्ता
28 जुलाई 2024 (Updated: 28 जुलाई 2024, 09:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने और इस दौरान तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले की जांच जारी है. ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU's IAS Study Circle के बेसमेंट में 27 जुलाई की शाम को बारिश का पानी घुस गया था. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. FIR के मुताबिक इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलती थी. कोचिंग सेंटर के मालिक ने ये भी स्वीकार किया है कि बेसमेंट से पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं थी. 

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी कैसे घुसा?

दिल्ली पुलिस की FIR के मुताबिक पानी निकलने की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर भर गया था. पानी नहीं निकल पाने की वजह से सड़क पर इकट्ठा पानी ओवरफ्लो होकर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चला गया था.

Old Rajinder Nagar coaching center
बारिश का पानी सड़क पर भर गया था. (फोटो: PTI)

27 जुलाई की शाम को पुलिस को सूचना दी गई थी कि RAU's IAS Study Circle के  बेसमेंट में पानी भर गया है और वहां बच्चे फंस गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कोचिंग सेंटर के सामने बहुत पानी जमा था. कोचिंग सेंटर की पार्किंग में करीब तीन फीट तक पानी भर हुआ था. 

ये भी पढ़ें: RAU's IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर अरेस्ट, एक बड़ी लापरवाही पता चल गई

पुलिस ने तुरंत फायर डिपार्टमेंट, NDRF की टीम और एंबुलेंस वगैरह को मौके पर बुलाया. दिल्ली फायर सर्विस की मदद से पंप लगाकर पानी निकलवाना शुरू किया गया. इसी बीच NDRF की टीम के गोताखोर बेसमेंट में उतरे. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान तीन स्टूडेंट्स की बॉडी निकाली गई.

क्या बगैर मंजूरी बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाई जा रही थी?

FIR में बताया गया है कि RAU's IAS Study Circle के मालिक अभिषेक गुप्ता मौके पर ही मौजूद मिले थे. अभिषेक से बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने के कागजात मांगे गए, लेकिन अभिषेक की ओर से कोई भी कागज पेश नहीं किया गया. साथ ही, अभिषेक ने ये भी स्वीकार किया है कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. 

सेंट्रल दिल्ली के DCP एम.हर्षवर्धन ने बताया कि इस मामले की FIR कोचिंग सेंटर के मालिक, बिल्डिंग के मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वालों और जांच में जिनकी भूमिका सामने आएगी, उन सबके खिलाफ है. 

अभी इस केस में दो लोगों, कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर, को हिरासत में लिया गया है. DCP ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोचिंग का गेट टूटा या खोला गया?

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी कैसे घुसा? इसको लेकर दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम दो थ्योरीज पर जांच कर रही है. कोचिंग सेंटर का गेट खुला या सड़क पर भरे पानी के प्रेशर से कोचिंग के गेट का शेड टूटा?

इंडिया टुडे के राम किंकर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक एक दावा ये है कि तेज बारिश के बाद कोचिंग का गेट बंद कर दिया गया था, ताकि बारिश का पानी अंदर नहीं जाए. लेकिन सड़क पर बारिश का पानी भरा गया था और उसका प्रेशर इतना ज्यादा था कि गेट का स्टील शेड टूट गया और पानी बेसमेंट में घुस गया. 

पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या एक कार को बाहर निकालने के लिए कोचिंग सेंटर का गेट खोला गया था, जिसके बाद पानी काफी तेजी से अंदर बेसमेंट में घुस गया.

वीडियो: भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड! हाईवे से गुजर रही दो बसें नदी में बह गईं, 63 यात्री लापता

Advertisement