The Lallantop

लल्लनटॉप में नौकरी!

दी लल्लनटॉप का परिवार बहुत बढ़ चुका है. इसकी जरूरतें पूरी करने के लिए हमें कुछ साथियों की जरूरत है

Advertisement
post-main-image
दी लल्लनटॉप को 5 नए साथी चाहिए
दी लल्लनटॉप को आवश्यकता है.

1 ऑडनारी एडिटर - महिला मुद्दों की समझ, न्यूज़ सेंस, टीम लीड स्किल्स, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और इस फील्ड में काम करने का अनुभव. कैमरे के सामने सहज हों. वर्तनी की ग़लतियां न हों.

Advertisement

2 न्यूज़ प्रोड्यूसर -

पहली पोस्ट - शो प्रोड्यूसर - डेली न्यूज़ बुलेटिन का काम करने के वास्ते. ख़बरों की समझ हो. स्क्रिप्टिंग और रिसर्च में माहिर हों. विजुअल्स की समझ, ग्राफिक्स के खेल और प्रोडक्शन का काम आता हो.  

Advertisement

दूसरी पोस्ट - न्यूज़ प्रोड्यूसर - दिन भर आने वाली ख़बरों और विजुअल्स को वीडियो में बदल सकें. लिखी हुई ख़बरों को वीडियो स्क्रिप्ट में बदल सकें. पैकेज प्रोडक्शन और वीडियो प्रोडक्शन में महारत हो.

1 फाइनेंशियल राइटर - अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर गहरी पकड़ हो. आर्थिक मामलों को समझकर ख़बरों और वीडियो में बदल सकें. कैमरे पर सहज हों.

1 सोशल मीडिया मैनेजर - फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के टूल्स और बेस्ट प्रैक्टिसेस की समझ हो. वर्तनी और फैक्ट्स की ग़लतियां न करते/करती हों. विटी हों. बदलते ट्रेंड्स पर पकड़ हो.  

Advertisement

अपना सीवी और काम के दो नमूने jobs@lallantop.com पर भेजें. मेल के सब्जेक्ट में पोस्ट का नाम लिखना न भूलें.

वीडियो देखें | कहानी उन चापेकर बंधुओं की जिन्होंने ब्रिटिश अधिकारियों की सरेआम हत्या कर दी

Advertisement