The Lallantop

JNU के छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट की बड़ी जीत, ABVP कौन से नंबर पर रही?

कोराना के कारण पिछले 4 सालों से JNU में Student Union का चुनाव नहीं हुआ था. अब इसमें लेफ्ट के छात्र दलों को बड़ी जीत मिली है.

post-main-image
JNU में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया था. (फोटो: विशेष इंतजाम)

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव (JNUSU Election Results) में सभी प्रमुख पदों पर लेफ्ट को जीत मिली है. 4 साल के अंतराल के बाद 22 मार्च को JNUSU का चुनाव हुआ था. वोटों की गिनती 24 मार्च की देर रात तक हुई. शुरूआती रूझान में दिखा था कि ABVP आगे चल रही है, लेकिन बाद में वाम दलों को बढ़त मिली और उनकी जीत हो गई.

इस चुनाव के लिए लेफ्ट की सभी पार्टियों ने गठबंधन किया था. अध्यक्ष पद के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के धनंजय की जीत हुई. धनंजय को 2598 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उमेंश चंद्र अजमीरा. उनको कुल 1667 वोट मिले.

धनंजयAISA2598
उमेंश अजमीराABVP1676

उपाध्यक्ष पद पर भी लेफ्ट के स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) को जीत मिली. अभिजीत घोष को कुल 2409 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर रहीं ABVP की दीपिका शर्मा को 1482 वोट मिले. 

अभिजीत घोषSFI2409
दीपिका शर्माABVP1482

महासचिव पद के लिए प्रियांशी आर्या को जीत मिली. प्रियांशी बिरसा अम्बेडकर फुले स्टूडेंट्स यूनियन (BAPSA) की उम्मीदवार थीं. उन्हें लेफ्ट गठबंधन का समर्थन प्राप्त था. दूसरे स्थान पर रहे ABVP के अर्जुन आनंद.

प्रियांशी आर्याBAPSA2887
अर्जुन आनंदABVP1961

संयुक्त सचिव (Joint Secretary) पर AISF के उम्मीदवार मोहम्मद साजिद की जीत मिली. उन्हें कुल 2574 वोट मिले थे. ABVP के गोविंद दांगी को 2066 वोट मिले.

मोहम्मद साजिदAISF2574
गोविंद दांगीABVP2066
12 साल में सबसे ज्यादा मतदान

JNU में कोरोना के कारण पिछले चार साल से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ था. इस बार चुनाव के लिए कुल 7751 रजिस्टर्ड वोटर थे. 73 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया. जो पिछले 12 सालों में सबसे अधिक है.

अध्यक्ष पद के कुल 45 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. उपाध्यक्ष पद के लिए 43, जनरल सेक्रेट्री के लिए 45 और  काउंसलर के लिये 258 छात्रों ने नामांकन भरा था.