झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई घंटों के बाद सामने आए हैं. दिल्ली स्थित अपने निवास से अचानक ‘गायब’ बताए गए हेमंत सोरेन 30 जनवरी को रांची पहुंच गए हैं (Jharkhand CM Hemant Soren in Ranchi). सूबे की राजधानी पहुंचते ही सीएम हेमंत सोरेन को मीडिया ने घेर लिया. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि पिछले लगभग 40 घंटों से वो कहां थे, तो सीएम ने जवाब दिया, ‘आपके दिल में थे.’
40 घंटों बाद दिखाई दिए CM हेमंत सोरेन, पत्रकारों ने पूछा कहां थे तो जवाब क्या आया?
इधर, JMM ने ED के छापे पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जब सीएम सोरेन ने ED को उनके आवास पर आने की इजाजत दे दी थी, तो उनके दिल्ली आवास पर छापा क्यों मारा गया.

इस पूरे मामले के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बीजेपी पर पलटवार किया है. इंडिया टुडे की श्रेया चटर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की तरफ से कहा गया है कि बीजेपी ने सीएम सोरेन पर जो आरोप लगाए हैं वो IPC की धारा 499 के तहत आते हैं. पार्टी ने बताया कि वो बीजेपी के खिलाफ केस फाइल करेंगे. इतना ही नहीं पार्टी ने झारखंड में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा है. JMM ने तंज कसा कि वो मरांडी की मानसिक स्थिति ठीक करने के लिए 11 लाख रुपए साइकोलॉजिस्ट को देने को तैयार हैं.
पार्टी ने ED के छापे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब सीएम सोरेन ने ED को उनके आवास पर आने की इजाजत दे दी थी, तो उनके दिल्ली आवास पर छापा क्यों मारा गया. पार्टी ने 36 लाख रुपए बरामद करने के दावे पर भी सवाल खड़े किए, और कहा कि ये ED या बाबूलाल मरांडी की चाल है. पार्टी ने कहा कि हेमंत सोरेन, हिमंता बिस्वा शर्मा, अजीत पवार या नीतीश कुमार नहीं हैं. वो शिबू सोरेन के बेटे हैं.
दरअसल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ED के सामने पेश होना है. इस क्रम में ED ने 29 जनवरी को सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा. लेकिन सीएम सोरेन अपने आवास पर नहीं थे. छापेमारी सुबह 7 बजे शुरू हुई. और देर रात तक चली. जांच एजेंसी छापे के बाद 36 लाख रुपए कैश और बहुत महंगी-सी एक गाड़ी के साथ बाहर निकली. ये भी आशंका है कि धोखाधड़ी केस में मुख्यमंत्री सोरेन को गिरफ़्तार किया जा सकता है.
इस मामले का सीधा असर झारखंड की राजनीति पर भी पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने अपने सभी विधायकों को रांची में ही रहने के लिए कहा है. सीएम सोरेन ने रांची स्थित सीएम आवास पर विधायकों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
बता दें कि ED ने इसी मामले में 20 जनवरी को सोरेन के आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी. जिसके बाद उन्हें समन जारी किया गया था कि वो पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी को अपनी उपलब्धता की पुष्टि करें. इस मामले में अब तक मुख्यमंत्री सोरेन को ED के नौ समन भेजे जा चुके हैं.
वीडियो: CM हेमंत सोरेन ने दिया चैलेंज- 'पूछताछ और समन क्यों, सीधा गिरफ्तार करो'!