The Lallantop

'पापा सॉरी, मुझसे JEE नहीं हो पाएगा' बोलकर कोटा में पढ़ रहे छात्र ने अपनी जान ले ली

Kota में suicide cases ने सनसनी फैला दी है. कोचिंग छात्र Abhishek Kumar ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है. पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

Advertisement
post-main-image
कोटा में इस साल अब तक 6 छात्र सुसाइड कर चुके हैं.

एक के बाद एक लगातार सुसाइड के मामलों ने कोचिंग हब कोटा में सनसनी फैला कर रखी है. कोटा जहां छात्र बेहतर करियर का सपना लेकर तैयारी करने जाते हैं वो अब 'सुसाइड पॉइंट' में तब्दील होता नजर आ रहा है. अभी ताजा मामला कोचिंग छात्र अभिषेक कुमार का है जिसने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. अभिषेक के इस कदम ने उसके परिवार और दोस्तों को सदमे और हैरत में डाल दिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सल्फास की शीशी बरामद

हजारों छात्रों की तरह अभिषेक कोटा के एक कोचिंग संस्थान में JEE Mains की तैयारी कर रहा था. आजतक से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक कुमार भागलपुर बिहार का रहने वाला था. पिछले 1 साल से अभिषेक कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी में रहता था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसे लेकर फिलहाल पुलिस या पैरेंट्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

मामले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने कोचिंग संस्थान से पता किया तो मालूम हुआ कि अभिषेक 29 जनवरी को पेपर देने भी नहीं गया था. 19 फरवरी को भी उसका पेपर था, वह भी नहीं दिया. अभिषेक के कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें लिखा है, “सॉरी पापा मैं JEE नहीं कर सकता.” इसके साथ ही कमरे में सल्फास की शीशी भी मिली है. 

Advertisement

कोटा में छात्रों के लापाता होने के भी मामले दर्ज  किए जा रहे हैं. इस पर एडिशनल एसपी उमा शर्मा का भी बयान आया था. उन्होंने बताया,

“2023 के आंकड़ों को देखें तो कोटा में अलग-अलग कोचिंग के 25 बच्चे लापता हुए थे. इनमें 19 छात्र थे और 6 छात्राएं थीं. हमने 24 बच्चों को रिकवर कर लिया था. एक बच्चा अभी बाकी है."

ये भी  पढ़ें- कोटा में एक और छात्र ने आत्महत्या की, इस साल 28 बच्चे अपनी जान दे चुके हैं

Advertisement
29 (पिछले साल) + 6 सुसाइड मामले

पिछले साल कोटा से छात्र आत्महत्या के 29 मामले सामने आए थे. वहीं 25 स्टूडेंट लापता हुए. सात मामले यौन उत्पीड़न के भी हैं. वहीं 2024 के शुरुआती दो महीनों में पांच कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर चुके थे. मार्च में अभिषेक का केस सामने आया है. कुल मिलाकर इस साल अब तक 6 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. छात्रों की मानसिक स्थिति देखकर ये आशंका बनी हुई है कि आगे ऐसे और भी केस सामने आ सकते हैं.

वीडियो: कोटा के लड़कों ने भूपेंद्र जोगी और बैंगन पर ‘आएं’ के साथ ग़ज़ब मज़े लिए

Advertisement