The Lallantop
Logo

डॉनल्ड ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेटरी Howard Lutnick भारत को 'ठीक' करने की बात क्यों कह रहे हैं?

भारत वाशिंगटन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में वार्ता फिर से शुरू कर रहा है.

Advertisement

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री Howard Lutnick ने चेतावनी दी है कि अगर भारत अमेरिकी उपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहता है, तो उसे 'बाजार खोलने' और 'नियमों के अनुसार काम करने' की ज़रूरत है, खासकर ट्रंप के 50% टैरिफ और H-1B वीजा पर $100,000 के शुल्क के बीच. व्यापार को एक 'खेल' की तरह पेश करते हुए, उन्होंने कहा कि नई दिल्ली को ऐसे कदम उठाने बंद करने चाहिए जो "अमेरिका को नुकसान पहुंचाते हैं", जबकि भारत वाशिंगटन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में वार्ता फिर से शुरू कर रहा है. टैरिफ, दवा शुल्क और रूसी तेल से जुड़े जुर्माने के लिए "राष्ट्रपति के साथ तालमेल बिठाने" का क्या मतलब है? इन कठोर मांगों, भारत के बातचीत के रुख और किसी सौदे की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement