The Lallantop

जले हुए एयरपोर्ट देख खुश हैं, तो शहबाज जश्न मनाएं... पेटल गहलोत ने UN में पाकिस्तान को धो दिया

Petal gahlot Speech: UN में अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने दावा किया कि हाल ही में हुए भारत-पाक संघर्ष में Pakistan की जीत हुई थी. अब भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने उनकी इस टिप्पणी पर UN में ही जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत UN में बोलते हुए (फोटो: आजतक)

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने UN में दावा किया कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी और भारत के 7 विमान गिराए गए थे. इस पर भारत ने जवाब देते हुए कहा कि 10 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया. अगर जले हुए हवाई अड्डे शहबाज शरीफ को जीत लगते हैं, तो पाकिस्तान इसका जश्न मनाए (Petal gahlot Speech).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, UN में अपने भाषण के दौरान शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करता है. साथ ही उन्होंने भारत को अपना दुश्मन बताया और कहा कि हाल ही में हुए भारत-पाक संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी. उनकी इस टिप्पणी पर भारत ने जवाब दिया. भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र को याद दिलाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई अड्डों को तबाह कर दिया था, तब पाकिस्तान ने भारत से जंग रोकने की गुहार लगाई थी.

गहलोत ने तंज भरे लहजे में जवाब देते हुए कहा, 

Advertisement

अगर नष्ट हो चुके रनवे और जले हुए हैंगर जीत की तरह लगते हैं,जैसा कि पाक पीएम ने दावा किया है, तो पाकिस्तान इसका जश्न मना सकता है.

उन्होंने इस्लामाबाद पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया. पेटल गहलोत ने कहा,

इस सभा ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का सेंटर पॉइंट है. हालांकि, कोई भी ड्रामा और कोई भी झूठ फैक्ट्स को नहीं छिपा सकता.

Advertisement

पेटल गहलोत ने सभा को याद दिलाया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक आतंकवादी संगठन का बचाव किया था. उन्होंने कहा, 

यह वही पाकिस्तान है, जिसने 25 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी से एक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन ‘रेजिस्टेंस फ्रंट’ को बचाया था. यह संगठन जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार था.

ओसाम बिन लादेन की दी थी पनाह

भारतीय राजनयिक ने आतंकियों को पनाह देने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड का भी हवाला दिया. पेटल गहलोत ने कहा, 

आतंकवाद को फैलाने की परंपरा में डूबा एक देश, इस दिशा में सबसे मजाकिया बातें फैलाने में जरा भी शर्म महसूस नहीं करता. याद कीजिए कि उसने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी. उसके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकवादी शिविर चला रहे हैं.

पाकिस्तान ने UN में कश्मीर मुद्दा उठाया

हर साल की तरह, इस साल भी पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में कश्मीर मुद्दे का राग अलापा. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान, कश्मीरी लोगों के साथ है और एक दिन जल्द ही कश्मीर में भारत का अत्याचार रुक जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में निष्पक्ष जनमत संग्रह का समर्थन करता है. हालांकि, भारत ने इन टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'बम गिराने से फुर्सत मिले, तो इकॉनमी भी संभाल लेना...', भारत ने UN में पाकिस्तान को लपेट दिया

पाकिस्तान को धोने वाली Petal gahlot कौन हैं?

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली पेटल गहलोत एक भारतीय राजनयिक हैं. 

- जुलाई 2023 में वह संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी बनीं.

- सितंबर 2024 में, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) में सलाहकार की भूमिका संभाली.

- उन्होंने जून 2020 से जुलाई 2023 तक भारत में विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर काम किया.

पेटल गहलोत ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने यहां से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया है. इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ही एमए की डिग्री ली. पेटल महज 33 साल की हैं. वो एक IFS अधिकारी हैं. 2015 में उन्होंने इंडियन फॉरेन सर्विस को ज्वाइन किया था.

वीडियो: 'अपने लोगों पर बम गिराने से फुर्सत मिले, तो...' UNHRC के मंच पर भारत ने PAK को लताड़ा

Advertisement