कोलकाता के RG Kar अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लेटर लिखकर कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. लेटर में सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर ममता बनर्जी तुरंत कोई सख्त कदम उठाएंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दिया, ममता को चिट्ठी लिख गंभीर आरोप लगाए
Jawhar Sircar ने Mamata Banerjee को चिट्ठी लिखकर पार्टी पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
रविवार, 8 सितंबर को जवाहर सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी को बांग्ला में लेटर लिखा. इस लेटर में उन्होंने लिखा कि
मुझे उम्मीद थी कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर वह तुरंत कोई सख्त कदम उठाएंगी. वह पुरानी ममता बनर्जी की तरह इसपर एक्शन लेंगी. लेकिन उन्होंने तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया. कदम उठाया भी तो बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने उम्मीद जताई की राज्य में जल्द ही शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने आगे लिखा कि आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से परेशान हैं. वो कहते हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि ममता इस घटना के बाद अपनी शैली में हस्तक्षेप करेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सांसद ने आगे लिखा कि कोलकाता में हो रहा मौजूदा विरोध प्रदर्शन जिसने बंगाल को झकझोर कर रख दिया है, वह टीएमसी सरकार के 'कुछ पसंदीदा लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये' के खिलाफ जनता के गुस्से का प्रतिबिंब है.
सांसद ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोपसीएम ममता को लिखे अपने पत्र में जवाहर सरकार ने पार्टी में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि
पंचायत और नगर पालिकाओं में स्थानीय स्तर के पार्टी नेताओं ने भारी संपत्ति जुटाई है, जिससे बंगाल के लोगों को नुकसान हुआ है. यह भी सच है कि दूसरे अन्य दलों के नेताओं बहुत ज्यादा संपत्ति अर्जित की है. लेकिन बंगाल इस तरह के भ्रष्टाचार और वर्चस्व को स्वीकार नहीं कर पा रहा है. मैं जानता हूं कि मौजूदा केंद्रीय शासन अपने बनाए अरबपतियों पर फल-फूल रहा है.
दूसरी तरफ इस इस्तीफे के बाद BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर लिखा,
“TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने टीएमसी की ओर से संचालित पश्चिम बंगाल सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले को ठीक से न संभाल पाने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. ममता बनर्जी को सबक लेने और पद छोड़ने का समय आ गया है. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर युवा डॉक्टर के बलात्कार और हत्या से संबंधित सभी सबूतों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.”
अमित मालवीय ने ये भी कहा कि वह इस बात को दोहराते हैं कि जब तक ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पद से इस्तीफा नहीं देते, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. अपराध के बाद 72 घंटों तक सीएम और कोलकाता सीपी के कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाने चाहिए. उनकी बातचीत की जांच की जानी चाहिए. मालवीय ने मांग की कि सच्चाई सामने लाने के लिए ममता बनर्जी और विनीत गोयल का पॉलीग्राफ टेस्ट होना चाहिए.
वीडियो: पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में हंगामा किया