The Lallantop

जम्मू-कश्मीर: आम आदमी पार्टी और NOTA के वोट शेयर में क्या कनेक्शन दिख रहा?

AAP ने पहली बार Jammu & Kashmir में चुनाव लड़ा और एक सीट पर जीत भी हासिल की(AAP Wins One Seat). लेकिन पार्टी और NOTA के वोट शेयर के बीच का पैटर्न दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को जम्मू कश्मीर में 0.52 परसेंट वोट मिले. जबकि NOTA को 1.48 परसेंट वोट मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
नोटा से भी पीछे है आम आदमी पार्टी का वोट शेयर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को NOTA से भी कम वोट मिले हैं. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें थे. डोडा सीट से AAP के मेहराज मलिक को जीत(AAP Wins One Seat) भी मिली. लेकिन पार्टी का राज्य में वोट शेयर NOTA से भी कम रहा. जबकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. ऐसा पैटर्न कई बार सामने आया है. लेकिन कब? देखें पूरा वीडियो. 

Advertisement

वीडियो: क्या RSS ने पलटा हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट?

Advertisement
Advertisement
Advertisement