Dacoit-Alpha के क्लैश पर बोले अदिवी शेष, Salman Khan ने अपनी अगली फिल्म से जुड़ा बड़ा हिंट दे दिया, Tamil Cinema में डेब्यू करेंगे Aparshakti Khurana. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
तमिल सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार अपारशक्ति खुराना
फिल्म में अपारशक्ति विलेन के रोल में दिखाई देंगे.

'रेज़र्वोइर डॉग्स' और 'किल बिल' फेम एक्टर माइकल मैडसन का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 जुलाई को वो अपने कैलिफोर्निया वाले घर में मृत पाए गए. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से माइकल की डेथ हुई.
2. 'अनेदर मैन्स वाइफ' में होंगे टे डिग्सटे डिग्स एक रोमांटिक फिल्म में काम कर रहे हैं. नाम है 'अनेदर मैन्स वाइफ'. ये एक इंडी-रोमैंटिक फिल्म है. फिल्म में टे एक मिलियनेयर का रोल करेंगे. इसे वियरे डायरेक्ट करेंगे. ये डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फीचर फिल्म है.
03 जुलाई की देर रात सलमान ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सलमान जिस टेबल पर बैठे हैं, वहां एक पोस्टर रखा दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर में सलमान इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में कुछ पकड़ रखा है. इसी पोस्टर को देखकर कहा जा रहा है कि ये उनकी गलवान घाटी वाली फिल्म का लुक है और सलमान ने इन-डायरेक्ट तरीके से फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.
4. BMS पर छाई रणबीर की 'रामायण'रणबीर कपूर की 'रामायण' को बुक माय शो ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है. ऐप पर इसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. लिस्ट होने के छह घंटे के अंदर ही 'रामायण' को करीब 28 हज़ार लाइक्स मिल गए थे. 24 घंटे बाद ये लाइक्स 30,300 तक पहुंच गए. 'रामायण' ने इस मामले में 'लव एंड वॉर' को पीछे छोड़ दिया है. रणबीर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की इस फिल्म को बुक माय शो पर अभी तक सिर्फ 8800 लाइक्स ही मिले हैं.
5. 'डकैत'-'अल्फा' के क्लैश पर बोले अदिवीअदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'डकैत' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इसी दिन आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की 'अल्फा' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. बॉलीवुड हंगामा से इस क्लैश के बारे में बात करते हुए अदिवी ने कहा, "मैं कभी क्लैश से घबराया नहीं हूं. मेरी हिंदी डेब्यू फिल्म मेजर भी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और कमल हासन सर की विक्रम के साथ रिलीज़ हुई थी."
अपारशक्ति खुराना तमिल फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वो 'रूट्स- रनिंग आउट ऑफ़ टाइम' नाम की फिल्म से अपना डेब्यू करने वाले हैं. ये एक साय-फाय क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में अपारशक्ति, गौतम कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. 'रूट्स' को सूर्यप्रताप एस डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: अपारशक्ति खुराना की मूवी 'हेलमेट' उस चीज़ पर बात करेगी जिसका नाम लेते लोग शर्माते हैं