The Lallantop

RPF जवान चेतन सिंह ने ट्रेन में जिस चौथे शख्स को गोली मारी थी, उसका नाम पता चल गया

चौथे मृतक की पहचान कई सवाल खड़े करती है.

post-main-image
RPF के ही एक कॉन्स्टेबल चेतन पर अपने सीनियर टीकाराम और बाकी तीन यात्रियों को चलती ट्रेन में गोली मारने का आरोप है. (फोटो: आजतक)

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में 31 जुलाई की सुबह हुई गोलीबारी की घटना में मरने वाले चौथे यात्री की पहचान हो गई है. इस यात्री का नाम सैयद सैफुल्लाह बताया गया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) टीकाराम मीणा के अलावा मरने वाले बाकी दो व्यक्तियों के नाम अब्दुल कादिर और असगर अब्बास शेख बताया गया है. RPF के ही एक कॉन्स्टेबल चेतन सिंह पर चलती ट्रेन में अपने सीनियर टीकाराम और बाकी तीन यात्रियों को चलती ट्रेन में गोली मारने का आरोप है. ये अब जांच का विषय है कि टीकाराम के अलावा बाकी सभी मृतकों का मुस्लिम होना महज एक संयोग है या ये हेट क्राइम में किया गया हत्याकांड है.

आजतक के अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे मृतक सैयद सैफुल्लाह हैदराबाद के नामपल्ली इलाके के रहने वाले थे. उनकी 3 बेटियां हैं, सबसे छोटी बेटी सिर्फ 6 महीने की है. सैयद सैफुल्लाह मोबाइल की एक दुकान में काम करते थे. वो दुकान के मालिक के साथ ही अजमेर शरीफ गए थे. मुंबई के रास्ते लौटते वक्त सैफुल्लाह ट्रेन में हुई गोलीबारी में मारे गए. 

इस गोलीबारी में जान गंवाने वाले अब्दुल कादिरभाई मुहम्मद हुसैन भानपुरवाला की उम्र 62 साल थी. वो महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले थे. वहीं दूसरे मृतक असगर अब्बास शेख की उम्र 48 साल थी. असगर बिहार के मधुबनी के रहने वाले थे. वहीं मृतक ASI टीकाराम मीणा की उम्र 58 साल बताई गई है.

चलती ट्रेन में हुआ क्या था?

ट्रेन नंबर 12956. जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस. आजतक के दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई की सुबह-सुबह 5 बजे से 5:15 के बीच चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई. आरोप है कि ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात 30 साल के RPF कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने फायरिंग की थी. ट्रेन तब वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशन के बीच दौड़ रही थी. आरोपी चेतन सिंह ने B5 कोच में अपने साथ ड्यूटी पर तैनात अपने सीनियर ASI टीकाराम पर गोली चलाई. फिर उसी कोच में एक यात्री पर भी गोली चला दी. इसके बाद आरोपी पेंट्रीकार से आगे बढ़ा और वहां तीसरे व्यक्ति पर गोली चलाई. फिर पेंट्रीकार के आगे S6 डब्बे में चौथे व्यक्ति को गोली मार दी.

आजतक के सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में आरोपी चेतन के साथ तैनात दूसरे कॉन्स्टेबल ने बताया कि चेतन की तबीयत ठीक नहीं थी. वो बीच में ही उतरना चाहता था. लेकिन ASI टीकाराम ने उसे समझाया कि ड्यूटी के दो-तीन घंटे बाकी हैं और वो मुंबई पहुंचने तक ट्रेन में ही आराम कर ले. चेतन की राइफल लेकर उसे आराम करने के लिए दूसरे कोच में ले जाया गया था, लेकिन वो 10-15 मिनट में ही उठ गया था. फिर अपनी राइफल वापस मांगने लगा और मना करने पर झगड़ा करने लगा. उसने अपनी राइफल वापस ले ली थी, लेकिन उसके बाद भी गुस्से में था. वो लगातार ASI टीकाराम से बहस कर रहा था. इसके बाद साथी कॉन्स्टेबल वहां से चले गए. आधे घंटे बाद उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली.

यहां पढ़ें- चार लोगों को मारने से पहले चेतन ने ट्रेन में क्या-क्या किया था, साथी कॉन्स्टेबल ने सब बता दिया

क्या ये टारगेटेड गोलीबारी थी?

सोशल मीडिया पर आरोप लगाया गया कि आरोपी ने सांप्रदायिक उन्माद में आकर गोलियां चलाईं. ये दावा ट्रेन के अंदर का एक वीडियो सामने आने के बाद किया गया. वीडियो में आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन सिंह कुछ कहता दिख रहा है. वहीं मरने से पहले एक घायल पीड़ित ट्रेन के फर्श पर खून से लथपथ कराहता दिख रहा है. उसी के सामने आरोपी चेतन कुमार अपनी राइफल लिए खड़ा है और ट्रेन में मौजूद लोगों से कह रहा है,

"...पाकिस्तान से ऑपरेट हुए. हमारी मीडिया कवरेज दिखा रही है. पता चल रहा है उनको, सब पता चल रहा है, इनके आका हैं वहां. अगर वोट देना है, हिंदुस्तान में रहना है, तो मैं कहता हूं मोदी-योगी को दीजिए, यही दो हैं, और आपके ठाकरे."

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है?

हादसे के बाद आरोपी चेतन की मानसिक स्थिति को लेकर बयान दिया गया था. वेस्टर्न रेलवे के इंस्पेक्टर जनरल एवं प्रिसिंपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पीसी सिन्हा ने कहा था कि कॉन्स्टेबल चेतन सिंह मानसिक परेशानी से जूझ रहा है. गोलीबारी के बाद आरोपी ने चेनपुलिंग करके भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया.

चेतन सिंह उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है. उसकी पोस्टिंग मुंबई सेंट्रल RPF में थी. आजतक से जुड़े मदन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक चेतन के परिवार ने बताया कि ट्रांसफर पोस्टिंग के चलते चेतन की उसके वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन चल रही थी. वह मानसिक रूप से भी अस्थिर था और उसका इलाज भी चल रहा था.

इस मामले में बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. आरोपी को मंगलवार, 1 अगस्त को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस को उसकी 7 दिनों की कस्टडी दी है.

वीडियो: चलती ट्रेन में 4 हत्याएं करने वाले RPF जवान का वीडियो वायरल, मोदी-योदी का नाम लेकर क्या कहा?