The Lallantop

इंफ्लूएंसर के घर में रखी Labubu Doll मांगने लगा बच्चा, नहीं दो तो 48 लाख के ग्लास सीलिंग और झूमर तोड़ डाले

बच्चा अपने पैरेंट्स के साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के घर आया. उसने वहां एक Labubu डॉल देखी, जो लग्जरी ज्वेलरी से सजी हुई थी. उसने तुरंत डिमांड रखी कि उसे ये चाहिए. लेकिन इंफ्लुएंसर ने उसकी मांग ठुकरा दी और Labubu डॉल देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
post-main-image
चाइनीज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के घर हुआ लाखों का नुकसान. (RedNote)

Labubu डॉल का क्रेज पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. ये चौड़ी आंखों वाले अजीबो-गरीब से दिखने वाली डॉल आज पॉप कल्चर में स्टाइल आइकन बन चुकी है. रिहाना, दुआ लीपा से लेकर BLACKPINK की लिसा तक हर सेलेब्रिटी और इन्फ्लुएंसर के पास ये डॉल्स देखी जा सकती हैं.

Advertisement

लेकिन चीन में एक बच्चे के साथ Labubu की कहानी कुछ ज्यादा ही ड्रामाई हो गई. ऑनलाइन 'लिटिल अझेंग' या 'टेल ब्रदर' के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने बताया कि कैसे एक रिश्तेदार के छोटे लड़के ने उनका लाखों का नुकसान कर दिया.

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा अपने पैरेंट्स के साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के घर आया. उसने वहां एक Labubu डॉल देखी, जो लग्जरी ज्वेलरी से सजी हुई थी. उसने तुरंत डिमांड रखी कि उसे ये चाहिए. लेकिन इंफ्लुएंसर ने उसकी मांग ठुकरा दी और Labubu डॉल देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

बस फिर क्या था, बच्चे को अपने अंदर के गुस्से को बाहर निकालना था. रिपोर्ट के अनुसार, गुस्से में बच्चे ने टीवी का रिमोट उठाकर सीधा ऊपर कांच की सीलिंग पैनल पर दे मारा, जो पूरी तरह चकनाचूर हो गई. ये पैनल कोई मामूली नहीं था. इसकी कीमत 1 लाख युआन (करीब 11 लाख रुपये) बताई गई.

लेकिन तबाही यहीं खत्म नहीं हुई. बच्चे ने इंफ्लुएंसर के इटैलियन क्रिस्टल झूमर को भी नुकसान पहुंचाया, जिसकी कीमत 3 लाख युआन (करीब 36 लाख रुपये) थी. चाइनीज इंफ्लुएंसर ने जमीन पर बिखरे चकनाचूर कांच और झूमर के फोटो शेयर करते हुए लिखा,

"केवल छत की मरम्मत के लिए ही बाकी सभी कांच के पैनलों को हटाने और बदलने की जरूरत है."

Advertisement

इतनी तबाही के बाद भी बच्चे ने कोई पछतावा नहीं दिखाया. इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, बच्चे के पैरेंट्स ने इंफ्लुएंसर से विनती की कि सार्वजनिक तौर पर इस घटना के बारे में ना बताएं और उनके बच्चे को इसमें शामिल ना करें. पैरेंट्स डर रहे थे कि कहीं खबर से बच्चे का मूड खराब ना हो जाए.

पैसे की बात आई तो परिवार ने हाथ खड़े कर दिए. बोले कि उनके पास 48 लाख रुपये चुकाने के पैसे नहीं है. बच्चे के पैरेंट्स ने कहा कि कोर्ट में जाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि सबकुछ बेचकर भी वे केवल 20,000 युआन (लगभग 2.4 लाख रुपये) ही दे सकते हैं. ना चाहते हुए भी इंफ्लुएंसर को 20,000 युआन में ही समझौता करना पड़ा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'वोट चोरी' प्रोटेस्ट में अखिलेश यादव के कौन से काम से स्कूल वाली बात वायरल हुई?

Advertisement