राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में एक घर में AC में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने के बाद घर के अंदर आग लग गई. इससे दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई. पति इंटीरियर डिजाइनर थे, जबकि पत्नी बैंक मैनेजर के पद से रिटायर हुई थीं. ख़बर मिलने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाईलैंड में रह रहे मृतकों के बेटे को भी घटना की ख़बर दे दी गई है.
AC में ब्लास्ट हुआ, कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, दोनों की मौत हो गई
Rajasthan के Jaipur का मामला है. यहां पति-पत्नी कमरे में AC चलाकर सो रहे थे. तभी AC में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. आखिर कैसे हुआ ये हादसा?

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, घटना जयपुर के जवाहर नगर इलाक़े के राम गली कॉलोनी नंबर-7 की है. 15 जून की रात 65 साल के प्रवीण वर्मा और 60 साल की उनकी पत्नी रेनू कमरे में AC चलाकर सो रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक तभी AC में शॉर्ट सर्किट हो गया. आग की लपटें उठने लगीं. जब पड़ोसियों ने घर के अंदर आग की लपटें देखीं, तो फ़ायर ब्रिगेट की टीम को इसकी सूचना दी गई.
फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम घर का कांच तोड़कर अंदर घुसी. पूरा घर काले धुएं से भरा हुआ था. फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने सर्च के दौरान दम्पति को बिस्तर के पास बेहोश देखा. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जब तक वो अस्पताल पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग दम्पति का इकलौता बेटा हर्षित वर्मा थाईलैंड में डॉक्टर है. वो थाईलैंड में अपनी पत्नी के साथ रहता है. पुलिस ने उन्हें इस घटना की सूचना दे दी है. अब बेटे-बहू के आने पर शवों को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
AC से आग लगने के कई मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं. एक घटना पिछले दिनों नोएडा से भी सामने आई थी. 8 जून की रात नोएडा के सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में AC में शॉर्ट सर्किट हो गया था. इसके चलते आग लग गई. हालांकि, फायर ब्रिगेड के मौक पर पहुंचने तक सोसायटी के फायर सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से आग बुझा ली गई थी. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई.
इससे पहले 6 जून की सुबह को गाजियाबाद के वसुंधरा में भी AC की वजह से आग लगने की घटना सामने आई थी. आग पहली मंजिल से फैलकर दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी. आग पर काबू पा लिया गया लेकिन दो घरों में आग से काफी सामान का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें - सेना के जवान ने नशे में ट्रेन की सीट पर किया पेशाब, नीचे बैठी महिला ने PMO में शिकायत कर दी
5 जून की रात को नोएडा की एल्डिको सोसायटी में 17वें फ्लोर पर बने फ्लैट में भी AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. नोएडा के सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में AC फटने की वजह से आग लगी थी.
वीडियो: भयंकर गर्मी में AC फटने के मामले क्यों बढे? अब नोएडा से आया केस