The Lallantop

'लुटेरी दुल्हन' ने 25 शादियां कर कई घरों को लूटा, पकड़ने के लिए पुलिस को बनना पड़ा 'दूल्हा'

Rajasthan Police ने Bhopal से एक Looteri Dulhan को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 25 शादियां कर चुकी है. वो हर बार शादी करने के बाद मौका पाकर सुसराल से नकदी और सोना-चांदी के जेवरात चुराकर रफू चक्कर हो जाती थी.

post-main-image
राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अनुराधा. (X @SPsawaimadhopur)

'एक महिला और 25 शादियां.' ये महज एक आंकड़ा नहीं शादी के नाम लूट करने वाले गिरोह की कारगुजारी है. राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद ससुराल से लाखों रुपये कैश और गहने लूटकर फरार हो जाती थी. इस ‘लुटेरी दुल्हन’ का नाम अनुराधा पासवान है, जिसे पुलिस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सुनील जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है. वो हर बार शादी करने के बाद ससुरालवालों का विश्वास हासिल करती थी. फिर मौका पाकर वहां से नकदी और सोना-चांदी के जेवरात चुराकर रफू चक्कर हो जाती थी.

सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि शनिवार, 3 मई को आईएचएस कॉलोनी के रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के खण्डवा की रहने वाली सुनीता और खेडला निवासी पप्पू मीना ने उससे मनपसंद की दुल्हन से शादी करवाने का वादा किया था.

इसके बाद पीड़ित को अनुराधा का फोटो दिखाया गया और शादी करवा दी गई. आरोप है कि रिश्ता कराने और शादी का इकरारनामा तैयार कराने के एवज में 20 अप्रैल को 2 लाख रुपये लेकर शादी करवा दी गई. लेकिन दो हफ्ते बाद ही अनुराधा 2 मई की रात घर से जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई.

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुराधा को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. एक पुलिसवाले को दूल्हा बनाया गया और उसके लिए रिश्ते की तलाश की गई. दलाल ने महिलाओं की फोटो दिखाई, जिसमें आरोपी महिला की तस्वीर भी थी. इसके बाद पुलिस ने भोपाल से अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया, “भोपाल में फर्जी विवाह करवाने वाले गिरोह के सदस्य रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और मजबूत सिंह यादव से संपर्क करते थे. ये लोग फर्जी लोकल एजेंट्स के जरिए शादी के इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क कर मोबाइल से फोटो दिखाते थे. दुल्हन पसंद आने पर पैसों की डिमांड की जाती थी. ये गिरोह शादी कराने का सौदा 2 से 5 लाख रुपये तक में तय करते थे. उन्हें विश्वास दिलवाकर फर्जी तरीके से नाम पता बताते हुए एग्रीमेंट कर शादी करवाते थे. इसके बाद 'लुटेरी दुल्हन' शादी के कुछ दिन बाद मौका पाकर फरार हो जाती है.”

पुलिस ने ये भी बताया कि विष्णु शर्मा के घर से फरार होने के बाद अनुराधा ने भोपाल के एक अन्य शख्स गब्बर से शादी कर ली थी. उससे भी आरोपी महिला ने 2 लाख रुपये लिए थे. गिरफ्तारी के वक्त वो गब्बर के साथ रह रही थी.

वीडियो: सवाल- प्रोफेसर खान के पोस्ट में क्या एंटी नेशनल था, रेणु भाटिया कोई जवाब ही नहीं दे पाईं