तिरुपति मंदिर से जुड़े 'लड्डू विवाद' के बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. रविवार, 22 सितंबर लिखे पत्र में उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है. और सीएम नायडू पर तिरुपति मंदिर की पवित्रता, अखंडता और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया है.
'चंद्रबाबू नायडू झूठे हैं'..... तिरुपति लड्डू विवाद में जगन मोहन रेड्डी ने PM मोदी को लिखा पत्र
जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्र में उन्होंने तिरुपति लड्डू विवाद पर अपना पक्ष भी रखा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, YSR कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा,
“चंद्रबाबू नायडू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई है. इसके लिए उन्हें फटकार लगाई जाए. साथ ही सच सामने लाया जाना जरुरी है.”
जगन रेड्डी ने पत्र में आगे कहा,
“तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) एक स्वतंत्र बोर्ड है, जिसमें विविध पृष्ठभूमि के प्रतिष्ठित भक्त और केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा अनुशंसित अन्य लोग शामिल हैं. TTD बोर्ड के कुछ मौजूदा सदस्य भाजपा से भी संबद्ध हैं. TTD के प्रशासन की देखरेख करने की शक्ति ट्रस्टी बोर्ड को प्राप्त है और आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की इसमें बहुत कम भूमिका है.’’
जगन ने पत्र में कहा कि मंदिर में प्रवेश करने वाले घी की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए व्यापक जांच की जाती है. इसमें सख्त ई-टेंडरिंग प्रक्रिया, NBL-मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला परीक्षण और किसी भी सामग्री के उपयोग से पहले की जाने वाली बहु-स्तरीय जांच शामिल है. और उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान भी इसी तरह के उपाय लागू थे. उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में ऐसे कई उदाहरण थे जब घी की गुणवत्ता घटिया पाए जाने पर टैंकरों को वापस कर दिया गया था.
बता दें, चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि राज्य में पिछली सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर बड़े पैमाने पर विवाद मचा है. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार 21 सितंबर को नायडू ने कहा कि तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी की मिलावट के आरोपों के बाद उनकी सरकार भावी कदम के बारे में संतों, पुजारियों और हिंदू धर्म के अन्य विशेषज्ञों से परामर्श करेगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही राज्य के सभी मंदिरों के लिए सफाई प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
वीडियो: केजरीवाल ने कुर्सी छोड़ते ही PM मोदी पर निशाना सीधा, इस्तीफ़े की वजह क्या बताई?