The Lallantop

तूफान से डूबी लग्जरी नाव, ब्रिटेन के टेक दिग्गज माइक लिंच समेत 6 लापता

Italy के एक तट में हुए इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. British entrepreneur Mike Lynch और उनकी बेटी समेत 6 लोग लापता हैं, जबकि उनकी पत्नी एंजेला बैकारेस समेत 15 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

post-main-image
बोट की मालकिन माइक लिंच की पत्नी एंजेला बैकारेस हैं. (फ़ोटो - आजतक)

इटली (Italy) के सिसिली में मौजूद एक तट पर 19 अगस्त की देर रात भीषण तूफान आने से एक लग्जरी नाव डूब गई (luxury yacht was struck by an unexpectedly violent storm and sank off). इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग लापता हैं. लापता लोगों में ब्रिटेन के टेक दिग्गज माइक लिंच और उनकी बेटी भी शामिल हैं. इसे लेकर इटैलियन कोस्ट गार्ड ने एक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक़, ‘बेयसियन’ नाम की एक ब्रिटिश झंडे वाली नाव 22 लोगों को ले जा रही थी और पोर्टिसेलो बंदरगाह के पास तट पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक तेज़ तूफान आया और नाव डूब गई.

इस घटना में 15 लोगों को रेस्क्यू किए जाने की ख़बर है. इनमें माइक लिंच की पत्नी एंजेला बैकारेस (जो नाव की मालकिन हैं) और एक साल की बच्ची शामिल है. इनमें से 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गोताखोर लापता लोगों की तलाश में लगे हैं और हेलीकॉप्टर से भी तलाशी अभियान जारी है. रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भोर से कुछ पहले ही नौक़ा लहरों के नीचे गायब हो गई.

जहाज ट्रैकिंग ऐप वेसलफाइंडर के मुताबिक़, नाव 14 अगस्त को सिसिली के मिलाज़ो बंदरगाह से रवाना हुई थी और 19 अगस्त की शाम को आख़िरी बार इसे पालेर्मो के पूर्व में देखा गया था. इसकी नेविगेशन स्थिति "लंगर पर" थी. घटना में जिस एक व्यक्ति की मौत हुई है, उसे नाव पर मौजूद रसोइया बताया जा रहा है. सिसिली में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख साल्वातोर कोकिना का कहना है कि लापता लोगों में ब्रिटिश, अमेरिकी और कनाडाई नागरिक हैं. इनमें मॉर्गन स्टेनली इंटरनेशनल के अध्यक्ष जोनाथन ब्लूमर, क्लिफ़ोर्ड चांस के वकील क्रिस मोरविलो भी शामिल हैं.

ज़िंदा बचे लोगों ने बताया कि ये यात्रा लिंच ने अपने कलिग्स के लिए आयोजित की थी. पास की एक नाव के कैप्टन ने रॉयटर्स को बताया,

जब हवाएं तेज़ हो गईं, तो उसने अपने नाव पर नियंत्रण बनाए रखने और बेयसियन से टकराने से बचने के लिए इंजन चालू कर दिया था. हम नाव को कंट्रोल करने में कामयाब रहे. तूफान ख़त्म होने के बाद हमने देखा कि हमारे पीछे वाली नाव गायब हो गई थी. फिर वो पानी में डूब गई.

ये भी पढ़ें - लद्दाख में आर्मी टैंक के साथ बड़ा हादसा, नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, JCO समेत 5 जवान शहीद

गोताखोरों ने मलबे का निरीक्षण किया

रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, कोस्ट गार्ड ने बताया कि गोताखोर बेयसियन के मलबे का निरीक्षण कर रहे हैं. वो 49 मीटर की गहराई पर पड़ा हुआ है. पता लगाया जा रहा है कि आख़िर क्या ग़लत हुआ था. विशेषज्ञों का कहना है कि कई हफ़्तों तक भीषण गर्मी के बाद हाल के दिनों में इटली में तूफान और भारी वर्षा हुई है. इससे भूमध्य सागर का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया है. इसी से तूफान आ रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हम ये नहीं कह सकते कि ये सब ग्लोबल वार्मिंग के कारण है. लेकिन हम ये कह सकते हैं कि इसका प्रभाव बढ़ रहा है.

कौन हैं माइक लिंच?

59 साल के माइक लिंच ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध टेक उद्यमियों में से एक हैं. उन्हें ब्रिटेन के बिल गेट्स के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने अभूतपूर्व रिसर्च से देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म ऑटोनॉमी का निर्माण किया. फिर ये फर्म उन्होंने 2011 में HP को 11 बिलियन डॉलर में बेच दिया. हालांकि, बाद में अधिग्रहण के बाद ये सौदा असफल हो गया और अमेरिकी टेक दिग्गज ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

इसके बाद बीते दशक (2010-2020) का ज़्यादातर समय उन्होंने अदालती कार्यवाही में बिताया. साल 2024 में सैन फ्रांसिस्को की एक जूरी ने उन्हें बरी कर दिया. इससे पहले उन्होंने एक साल से ज़्यादा समय तक घर में नज़रबंद रहकर समय बिताया. उस समय उन्होंने कहा था कि वो आपराधिक मुकदमे में दोषमुक्त होने से "खुश" हैं. उन्होंने किसी भी ग़लत काम से इनकार किया था और दोनों कंपनियों की इस गड़बड़ी में HP को दोषी ठहराया था.

वीडियो: तारीख: परमाणु बम वाले जहाज के सैनिकों पर जब हमला हुआ, 1100 लोग और पानी में तैरती शार्क