The Lallantop

हमास इंटेलिजेंस चीफ के घर पर इजरायली आर्मी का हमला, गाजा पट्टी के लिए बनाया ये नया प्लान

Israel-Palestine Conflict: रातों-रात इजरायली सेना ने हमास के कब्जे वाली आठ जगहों को छोड़कर सभी इलाकों पर फिर से कब्जा कर लिया है. इजरायल में छिपे पांच आतंकवादियों को ढूंढ लिया.

Advertisement
post-main-image
गाजा पट्टी के आसपास के इलाकों में तैनात इजरायली सैनिक (फोटो- AFP)

इजरायल ने हमास के इंटेलिजेंस चीफ के घर पर हमला कर दिया है (Israel Gaza Conflict). इस बात की जानकारी खुद इजरायली सेना IDF (Israel Defence Forces) ने दी है. साथ में एक वीडियो भी जारी किया है. सेना ने बताया कि हमास इस घर का इस्तेमाल सैन्य बुनियादी ढांचे के तौर पर करता था. जानकारी है कि इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई में पूरी गाजा पट्टी में हमले कर रही है.

Advertisement

बता दें, इजरायल ने 7 अक्टूबर को गाजा में हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रातों-रात इजरायली सेना ने हमास के कब्जे वाली आठ जगहों को छोड़कर सभी इलाकों पर फिर से कब्जा कर लिया है.

Advertisement

इससे पहले खबर आई कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इस हमले का मकसद बंधकों को छुड़ाना और आतंकवादियों का खात्म करना है. IDF ने एक पोस्ट में जानकारी दी कि उसके सैनिकों ने इजरायल के जिकिम बीच पर छिपे पांच आतंकवादियों की पहचान कर ली है. लिखा,

नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी गई है. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम यहां घुसे सभी आतंकवादियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि ये कोई ऑपरेशन नहीं, जंग है और दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हमास लड़ाकों के हमले के बाद बोले PM मोदी - 'हम इज़रायल के साथ हैं!'

इधर, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने बयान में जानकारी दी कि उसके लोग अभी भी इजरायल के अंदर कई शहरों में घुसे हुए हैं और इजरायली सैनिकों से लड़ रहे हैं. इनमें ओफाकिम, सेडरोट, याद मोर्दचाई, केफर अज्जा, बेरी और किसुफिम जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 

इस बीच जानकारी है कि अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इस संघर्ष में इजरायल का सहयोग करने की बात कही है. वहीं हमास की तरफ से बताया गया है कि लड़ाई में उसे ईरान का साथ मिला हुआ है. इससे पहले जानकारी आई थी कि तुर्की ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है.

वीडियो: तारीख: इजरायल के कमांडोज ने 4500 km दूर जाकर कैसे छुड़ाया अपने लोगों को?

Advertisement