The Lallantop

'खतरे में जीवन, गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं...' इस हाल में रिहा होंगे बंधक, इजरायल सरकार की मंजूरी मिली

Israel Hamas Hostage Deal: इस बात की आशंका जताई जा रही है कि बंधकों की हालत ठीक नहीं है. उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है.

post-main-image
युद्ध विराम की घोषणा के बाद जश्न मनाते फिलिस्तीनी. (तस्वीर: AP, 15 जनवरी. मध्य गाजा पट्टी, डेर अल-बलाह)

इजरायल की सरकार (Israel Hamas Ceasefire Deal) बंधकों को रिहा करने की तैयारी कर रही है. वहां की कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन बंधकों को रिहा किया जाना है उनकी हालत ठीक नहीं है. इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में एक साल से अधिक समय तक बंधक रहने के कारण उनका स्वास्थ्य खतरे में हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि बंधकों के जीवन को खतरे में डालने वाली कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि बंधकों को किस हाल में रखा गया था. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय और बंधकों के परिवार को रिप्रजेंट कर रहे फोरम ने पहले से रिहा किए गए या बचाए गए बंधकों से जानकारी जुटाई है. इसी आधार पर हर तरह की स्थिति का सामना करने की तैयारी की जा रही है. 

हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को सीमा पार से हमला करके करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था, 1200 लोगों की हत्या कर दी गई थी. करीब 100 लोग अब भी बंधक हैं. हालांकि, इजरायल का मानना ​​है कि उनमें से एक तिहाई अब जीवित नहीं हैं. इस हमले के जवाब में इजरायल ने एक सैन्य अभियान शुरू किया. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और हजारों लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. करीब 11,000 फिलिस्तीनी लापता हैं.

ये भी पढ़ें: युद्धविराम से पहले ही इजरायल ने गाजा में बरसाए बम, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत

15 जनवरी को खबर आई कि इस मामले में संघर्ष विराम का एलान हुआ है. जो 42 दिनों तक चलेगा और इस दौरान युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करने पर भी बातचीत शुरू की जाएगी. 

3 फेज में पूरा होगा समझौता

इस डील को 3 फेज में पूरा किया जाएगा. समझौते की शुरुआत में इजरायल द्वारा कैद सैकड़ों फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के बदले में, 33 महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और घायल नागरिकों को रिहा किया जाएगा.

 न्यूज एजेंसी AP ने इस मामले में मध्यस्थता कर रहे देश ‘कतर’ के हवाले से बताया है,

  • पहले फेज में 100 बंधकों में से 33 को रिहा किया जाएगा. 
  • अमेरिका का कहना है कि गाजा के घनी आबादी वाले इलाकों से इजरायली सेना की वापसी भी इसी फेज में शामिल है.
  • मानवीय सहायता में तेजी आएगी और गाजा में राहत के लिए प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आग कैलिफोर्निया में लगी, लोग इजरायल-गाजा का नाम ले अमेरिका को गरियाने लगे

दूसरे चरण के लिए बातचीत की शुरुआत युद्धविराम के 16वें दिन शुरू होगी. इस फेज में पुरुष सैनिकों समेत सभी जिंदा बचे बंधकों को रिहा किया जाएगा. इजरायली सेना गाजा पट्टी से हट जाएगी. हालांकि, इजरायल ने कहा है कि वो पूरी तरह से वापसी पर तब तक सहमत नहीं होगा, जब तक हमास की सैन्य और राजनीतिक शक्तियां समाप्त नहीं हो जातीं. वहीं हमास का कहना है कि जब तक इजरायल अपने सभी सैनिकों को नहीं हटा लेता, तब तक वो सभी बंधकों को रिहा नहीं करेगा.

तीसरे फेज में गाजा में बचे बंधकों के शवों को वापस लाने पर और वहां बड़े पैमाने पर रिकंस्ट्रक्शन की बात कही गई है. गाजा के पुनर्निर्माण में दशकों का समय लग सकता है. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इसका खर्चा कौन उठाएगा.

वीडियो: इजरायल-हमास सीजफायर के पीछे क्या कहानी है?