रूस के क्रेमलिन में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के आधिकारिक दौरे के दौरान हंसी-ठिठोली भरा पल सामने आया. यह घटना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM इब्राहिम के साथ किए मजाक का किस्सा सुनाया. पुतिन के मस्ती भरे अंदाज ने क्रेमलिन का पूरा माहौल बदल दिया.
'तीसरी कुर्सी दूसरी पत्नी की', मलेशियाई PM ने ऐसी बात कही, पुतिन भी बोले- 'एक सच्चे मुसलमान का जवाब'
Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने Malaysia के PM Anwar Ibrahim के साथ एक मजाक किया. यह वाकया सेंट एंड्रयू हॉल में हुआ. मीडिया के सामने पुतिन ने ये पूरा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर अनवर इब्राहिम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

क्रेमलिन की प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, बुधवार, 14 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने बताया कि उन्होंने PM अनवर को क्रेमलिन के भव्य सेंट एंड्रयू हॉल में तीन सिंहासन दिखाए. तब उन्होंने PM अनवर से पूछा था,
"आप देख रहे हैं, यहां तीन सिंहासन हैं. एक तो ज़ार (रूस के सम्राट) के लिए, दूसरा उनकी पत्नी के लिए, लेकिन तीसरा सिंहासन किसके लिए था?"
पुतिन ने खुद बताया, "इस पर अनवर इब्राहिम ने तुरंत और बिंदास अंदाज में कहा"दूसरी पत्नी के लिए.""
पुतिन ने जब ये किस्सा सुनाया तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे. खुद PM इब्राहिम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. पुतिन ने उस मजाकिया पल के बारे में बताते हुए कहा,
"यह जवाब एक सच्चे मुसलमान का था, जो इस्लामिक संस्कृति के प्रतिनिधि हैं. मैं आशा करता हूं कि ये सब बताने के लिए प्रधानमंत्री मुझसे नाराज नहीं होंगे. हमारी पारंपरिक मान्यताएं एक जैसी ना हों, लेकिन दोनों पक्षों के लिए जानकारी का आदान-प्रदान हमेशा फायदेमंद होता है."
लेकिन अनवर इब्राहिम ने भी मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा,
"मिस्टर प्रेसिडेंट, मेरी एक ही पत्नी है. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन ने मेरा टेस्ट लिया, वो एक ट्रिक थी. पहले उन्होंने मुझसे पूछा था, देखिए, यहां पर तीन सिंहासन हैं. दायां किसके लिए है? मैंने जवाब दिया, 'पत्नी.' फिर बाएं वाले सिंहासन के बारे में पूछा तो मैंने कहा, 'दूसरी पत्नी.' फिर मुझे अहसास हुआ कि बायीं तरफ वाला सिंहासन 'मां' के लिए है."
पुतिन ने हंसते हुए उनकी हां में हां मिलाई और कहा, "हां, दूसरा सिंहासन मां के लिए है."
इस मजेदार और दोस्ताना डायलॉग से दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री की झलक मिली. हाई लेवल बातचीत और ऑफिशियल मीटिंग के दौरान हल्के-फुल्के पल दोनों देशों के बीच गाढ़ी मित्रता को दिखाते हैं.
वीडियो: भारत में पाकिस्तान के मददगार तुर्किए का विरोध शुरू, कारोबारियों ने व्यापार रोका