The Lallantop

'डॉनल्ड ट्रंप के प्रेशर में ये फैसला नहीं लिया...', अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का 'सच' अब पता चला

Donald Trump ने भारत सरकार के एक फ़ैसले पर कहा कि उन्होंने भारत का पर्दाफाश किया है, जिसके बाद उसने ये निर्णय लिया है. भारत सरकार की तरफ़ से अब तक ट्रंप के बयान पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सरकार से जुड़े कुछ सूत्रों ने भारत के फैसले के पीछे की असल वजह बताई है.

post-main-image
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. (फ़ोटो - AP/PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक बयान ने 8 मार्च की सुबह भारत में ख़ूब चर्चा बटोरी. उन्होंने कहा, ‘भारत हम पर हद से ज़्यादा टैरिफ लगाता है. वहां व्यापार करना बहुत मुश्किल है. पर अब उन्होंने अपने टैरिफ घटा दिए हैं. मैंने उनका पर्दाफाश कर दिया है.’ इसे लेकर भारत की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

लेकिन अब इंडिया टुडे से जुड़ीं गीता मोहन ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि भारत ने ये फ़ैसला डॉनल्ड ट्रंप के दबाव की वजह से नहीं लिया. बल्कि ये भारत के पहले के व्यापारिक समझौतों के मुताबिक़ ही हैं. दरअसल, इस तरह के फ़ैसले पहले भी लिए जा चुके हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE), स्विट्जरलैंड और नॉर्वे जैसे देशों के लिए भी टैरिफ में कमी की थी. अभी भी यूरोपियन यूनियन (EU) और ब्रिटेन के साथ इसी तरह की बातचीत चल रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अमेरिका ने भारत से कृषि उत्पादों को छोड़कर लगभग सभी सामान पर टैरिफ हटाने को कहा है. अगर ऐसा होता है तो भारत को अमेरिका के साथ व्यापार करने में मुश्किल आ सकती है. ट्रंप अपने चुनावी कैंपेन में भी कहते आए थे- ‘मैं राष्ट्रपति बना, तो उन देशों पर टैरिफ लगाऊंगा, जो हमपर मन चाहा टैरिफ लगाते हैं.’ नवंबर 2024 में ट्रंप चुनाव जीते. फिर 20 जनवरी 2025 को उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उसके बाद से ही उन्होंने भारत का नाम भी लेना शुरू कर दिया था.

फिर फ़रवरी महीने में पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे. ट्रंप से मिलने. उम्मीद जताई गई कि शायद इस मीटिंग के बाद ट्रंप अपनी ज़िद छोड़ दें. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने मुलाक़ात के दौरान भी टैरिफ वाला मुद्दा उठाया. फिर 6 मार्च को ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का एलान किया. इस फ़ैसले को 2 अप्रैल से लागू करने की बात कही. इस ऐलान के अगले ही दिन ख़बर आई कि भारत ने अमेरिका पर लगाए जा रहे टैरिफ में कमी की है.

ट्रंप ने इस फ़ैसले पर कहा कि मैंने भारत का पर्दाफाश किया है. बताते चलें, भारत सरकार की तरफ़ से अब तक ट्रंप के बयान पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार कैसा है?

साल 2023 में दोनों देशों के बीच लगभग 16 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है. इसके पहले भी भारत और अमेरिका के बीच अच्छा ख़ासा व्यापार होता रहा है. लेकिन दोनों देशों की टैरिफ वाली अदावत भी पुरानी है. 2019 में जब डॉनल्ड ट्रंप सत्ता में थे तो उन्होंने भारत को स्टील और एल्यूमिनियम आयात पर बढ़े हुए टैक्स से छूट देने से इनकार कर दिया था.

ट्रंप इसी वजह से भारत को टैरिफ किंग कहकर भी बुला चुके हैं. ट्रंप ने पहले भारत को ईरान से तेल खरीदने और रूस से एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल लेने पर भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी. इसके अलावा, भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर लगाए गए भारी टैक्स को लेकर भी ट्रंप समय-समय पर उसकी आलोचना करते दिखते रहे हैं.

वीडियो: अमेरीकी सदन में डॉनल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की की लिखी खुफिया चिट्ठी पढ़ डाली