Balochistan CM on Operation Sindoor: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगटी (Mir Sarfraz Bugti) ने बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की बात की है. बुगटी ने अपील की है कि इन हालात में सबकुछ भूलकर केवल पाकिस्तान के बारे में सोचें. उन्होंने जोर दिया कि देश में सबसे बड़ी पहचान पाकिस्तानी है.
Operation Sindoor पर बलूचिस्तान के CM ने जो कहा, पाकिस्तान खुश हो जाएगा
Balochistan में अलगाववादी लगातार स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग कर रहे हैं. इस बीच, Operation Sindoor के तहत भारत के हवाई हमले के बाद बलूचिस्तान के CM Mir Sarfraz Bugti का बयान आया है. भारत की स्ट्राइक पर उन्होंने क्या कहा? आइए जानते हैं.

बलूचिस्तान सरकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें CM मीर सरफराज बुगटी भारत की जवाबी कार्रवाई पर कुछ कहते नजर आते हैं. वीडियो में वो कहते हैं,
"ये रियासत-ए-पाकिस्तान है. इस पाकिस्तान में 1947 से पहले आपकी कोई पहचान होगी, मेरी कोई पहचान होगी. अब मेरी पहली पहचान पाकिस्तानी है. उसके बाद मैं बलूच हूं, उसके बाद मैं पश्तून हूं, उसके बाद मैं सिंधी हूं, उसके बाद मैं कुछ और हूं."
इसके अलावा बलूचिस्तान सरकार ने पोस्ट में राष्ट्रीय एकता की अहमियत पर जोर देते हुए लिखा,
"कौमी यक-जेहती (राष्ट्रीय एकता) हमारे इत्तिहाद (एकता), भाईचारे और तरक्की की बुनियाद है. आएं नफरतों को भुलाकर, एक कौम बनकर आगे बढ़ें."
बलोच मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान फौज की ताकत को भी बढ़ावा दिया और कहा कि बलूचिस्तान की अवाम पाकिस्तानी फौज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आक्रामकता का जवाब पाकिस्तान पूरी मजबूती से दे रहा है, और किसी को भी पाकिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

यह बयान अहम इसलिए है क्योंकि बलूचिस्तान में लंबे समय से अलगाववाद की आग सुलग रही है. बलूच विद्रोही पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं, और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कई हमले किए हैं. 6 मई 2025 को बलूचिस्तान के बोलन जिले में हुए एक IED धमाके में सात पाकिस्तानी सैनिकों की जान चली गई. पाकिस्तान ने इस हमले का आरोप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पर लगाया, और इसे 'भारत समर्थक आतंकवादियों' का काम बताया.
बलूचिस्तान में विद्रोह लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ महीनों में विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं. मार्च 2025 में BLA ने एक ट्रेन पर हमला किया था, जिसमें 21 नागरिक और 4 सैनिक मारे गए थे.
'ऑपरेशन सिंदूर' की बात करें तो बुधवार 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों के टेररिस्ट कैंप्स को निशाना बनाकर बर्बाद किया गया. भारत की स्ट्राइक में 80 से ज्यादा आतंकवादियों की मौत हुई है.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ओवैसी ने पाकिस्तान को क्या नसीहत दी?