इंडियन रेसलर रवि दहिया ने मैट पर ये क्या कर दिया?
कमाल का मोमेंट, पक्का हुआ मेडल.
Advertisement

भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया ने पक्का किया टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल (एपी फोटो)
भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक्स में एक और मेडल पक्का कर लिया है. और यह मेडल सुनिश्चित हुआ मेंस रेसलिंग में. भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया ने कुश्ती के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रवि ने सेमीफाइनल मैच में हार के मुंह से जीत को खींच निकलते हुए भारतीय टीम को उनका चौथा मेडल दिलवा दिया है. यह मेडल गोल्ड भी हो सकता है और सिल्वर भी. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचे दूसरे भारतीय दीपक पूनिया रवि के रास्ते पर नहीं चल पाए. उन्हें सेमीफाइनल में मात मिली. रवि कुमार ने सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को पिन फॉल के जरिये मैच में शिकस्त दे दी है. रवि ने 2-9 से पिछड़ने के बाद मैच के अंतिम एक मिनट में पूरे मैच को पलट दिया और कज़ाकिस्तान के रेसलर को धूल चटाते हुए अपने लिए कम से कम सिल्वर मैडल पक्का कर लिया है. एक समय मैच में हारते दिख रहे भारतीय रेसलर ने अंत में एक ही दांव से मैच का नतीजा ही पलट कर रख दिया. मैच के अंतिम मिनट तक रवि कुमार कज़ाकिस्तान के रेसलर से सात पॉइंट्स से पीछे चल रहे थे. लेकिन अपना पहला ओलंपिक खेल रहे इस भारतीय रेसलर ने ऐसा दांव लगाया जिसके बाद पॉइंट्स के कोई मायने ही नहीं रह गए. रवि कुमार ने कज़ाकिस्तान के नुरिस्लाम के दोनों कंधे मैट से लगाते हुए 'विक्ट्री बाई फॉल' या यूं कहें पिन फॉल से मैच को जीत लिया. गौरतलब है कि अगर कोई रेसलर विपक्षी रेसलर के दोनों कंधे जमीन पे लगा दे तो मैच वहीं समाप्त हो जाता है.
# रोंगटे खड़े करने वाली फिनिश
मैच की शुरुआत भारतीय रेसलर के लिए अच्छी नहीं हुई. मैच के पहले डेढ़ मिनट बाद ही रवि को ज्यादा डिफेंसिव खेलने के लिए वार्निंग दी गई. जिसके बाद उन्हें अगले 30 सेकेंड्स में एक पॉइंट हासिल करना था वरना वे एक पॉइंट गवा बैठते और ऐसा ही हुआ. रवि एक पॉइंट से पीछे हो गए. पहले राउंड के अंतिम एक मिनट बचे थे कि रवि ने एक दो पॉइंट का दांव लगाया और मैच में 2-1 से आगे हो गए. पहला राउंड इसी स्कोर पर समाप्त हुआ. दूसरे राउंड के शुरू होते ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा जब कज़ाकिस्तान के रेसलर ने अपने एक ही दांव से मैच पलट दिया. नुरिस्लाम ने रवि के दोनों पैरों को पकड़ कर उन्हें पेट के बल जमीन पर टिका दिया जिससे उन्हें 2 पॉइंट मिले. नुरिस्लाम यही नहीं रुके. उन्होंने रवि के पैरों को पकडे़-पकडे़ उन्हें तीन बार लगातर पलटी खिला दी जिससे उन्हें 6 और पॉइंट मिले और वे मैच में 9-2 से आगे हो गए. मैच में एक मिनट के लगभग का समय बचा था और भारतीय रेसलर का वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा था. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह देखने लायक था.
रवि कुमार ने पहले एक दांव लगाकर मैच को 5-10 पर पहुंचाया. और उसके बाद अपने अगले दांव में कज़ाकिस्तान के रेसलर को नीचे गिराकर उनके दोनों कंधे मैट पर लगा दिए और नुरिस्लाम को आसमान दिखा दिया. मैच वहीं के वहीं खत्म हो गया. और रवि कुमार को विनर घोषित कर दिया गया. फाइनल में रवि कुमार दहिया का मुकाबला दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावूर उगेव से होगा. दूसरी ओर आज के एक और सेमीफाइनलिस्ट दीपक पूनिया फाइनल तक नहीं जा पाए. उन्हें अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर ने 10-0 से हराया. हालांकि दीपक अब भी मेडल की रेस में बने हुए हैं. लेकिन यह सुनिश्चित हो गया है कि वे अब सिर्फ ब्रॉन्ज़ मेडल ही जीत सकते हैं. मैच की बात करें तो दीपक अमेरिकी रेसलर के सामने लगातार बैकफुट पर रहे. उन्हें टेक्निकल सुपीरिऑरिटी के आधार पर हार मिली. दीपक अपना मैच पूरा भी नहीं कर पाए और पहले ही टेलर से 10 पॉइंट्स पीछे हो गए. जिसके बाद उन्हें तकनीकी रूप से अमेरिकी रेसलर से पीछे मानते हुए हारा हुआ घोषित कर दिया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement