The Lallantop

इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को फोन कर क्या बात की?

1 मार्च को अपने देश लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन.

post-main-image
इमरान खान ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात करने की कोशिश की थी.
फाइनली पाकिस्तान हमारे विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहा है. वो 1 मार्च को पाकिस्तानी कब्जे से आजाद हो जाएंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद इसकी घोषणा की है. लेकिन इस घोषणा से पहले उन्होंने कुछ और भी कहा. एक फोन कॉल का जिक्र किया. कहा कि मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं हुई होगी, क्योंकि इमरान ने खुद ही कहा कि कोशिश की थी. कोशिश नाकाम ही रही होगी, क्योंकि बात तो हुई ही नहीं. लेकिन एक घोषणा किसी और ने की थी. डॉनल्ड ट्रंप ने. अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. 28 फरवरी को हनोई में थे. वहीं से एक वीडियो जारी कर दिया. कहा कि जल्दी ही भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर आने वाली है. डॉनल्ड ट्रंप ने कहा-
'मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान की ओर से एक न्यूज़ आ रही है, दोनों देशों में पिछले काफी वक्त से तनाव जारी है. मामले को सुलझाने को लेकर हम इस बातचीत में शामिल हैं और हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं. उम्मीद है कि दशकों से चल रहा तनाव जल्द ही खत्म होगा.'
और इस वीडियो के जारी होने के कुछ ही घंटों के बाद सामने आई सबसे बड़ी खबर. खबर ये कि पाकिस्तान हमारे विंग कमांडर अभिनंदन को 1 मार्च को रिहा कर रहा है. इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया. और ऐसा करना ही था. क्योंकि डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि अच्छी खबर आएगी. और जब ट्रंप ने कहा था तो अच्छी खबर आनी ही थी. फाइनली खबर आ गई. अब 1 मार्च को विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौट आएंगे.

1 मार्च को भारत वापस आ जाएंगे विंग कमांडर अभिनंदन