मंत्री जी ने सिक्योरिटी अफसर से सैंडल पहन लिए, फिर बोले, 'मैं VIP हूं'
ओडिशा सरकार में मंत्री हैं जोगेंद्र बेहरा. खुद देख लो वीडियो.
Advertisement

स्टेज पर ही मंत्री जोगेंद्र बेहरा को उनके पीएसओ ने सैंडल पहनाए.
ओडिशा सरकार में मंत्री हैं जोगेंद्र बेहरा. 15 अगस्त को एक प्रोग्राम में शिरकत करने गए थे. उनके सैंडल के स्ट्रैप्स खुल गए, तो अपने पर्सनल सिक्योरिटी अफसर से स्टेज पर ही सैंडल पहनाने को बोल दिया. इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो कहा, 'मैं वीआईपी हूं.' ओडिशा के जिला बोलंगीर में लोइसिंगा विधानसभा सीट से MLA हैं जोगेंद्र बेहरा. बीजू जनता दल की सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री हैं. इंडिपेंडेंस डे के मौके पर क्योंझर में एक प्रोग्राम था. प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बनकर गए थे जोगेंद्र बेहरा. वो झंडा फहराने के बाद स्टेज पर थे. तभी उन्होंने अपने पर्सनल सिक्योरिटी अफसर से सैंडल पहनाने को कहा. अफसर ने जब उन्हें स्टेज पर ही सैंडल पहनाए, तो उसका वीडियो मीडिया में वायरल हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement