दिल्ली में एक हाउस हेल्प के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है (Delhi House Help Gangrape). पीड़िता ने अपनी मालकिन पर ही गैंगरेप करवाने का आरोप लगाया है. बताया कि गैंगरेप के बाद मालकिन ने कथित तौर पर उसकी जुबान भी कटवा दी. आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. फिर कोर्ट के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
महिला पर हाउस हेल्प का गैंगरेप करवाने के आरोप, कुछ बोल ना सके तो जुबान कटवा दी!
कहा जा रहा है कि आरोपी महिला पीड़िता को गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई और नाम बदलकर उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का है. दो साल पहले 29 दिसंबर को महिला ने पीड़िता को बर्थडे पार्टी में खाना बनाने के लिए घर पर बुलाया था. आरोप है कि इस दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया. तभी महिला के चार-पांच दोस्तों ने कथित तौर पर हाउस हेल्प के साथ रेप किया. पीड़िता किसी को घटना के बारे में ना बता पाए इसलिए कथित तौर पर उसकी जुबान भी काट दी गई. उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.
आरोप है कि घटना के बाद आरोपी महिला पीड़िता को गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई और नाम बदलकर उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, होश में आने पर उसने पाया किशरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता किसी तरह अस्पताल से निकलकर अपने घर पहुंची और घरवालों को मामले की जानकारी दी.
आरोप है कि जब परिवार पुलिस के पास गया तो मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. कई बार पुलिस के पास जाने पर भी बात नहीं बनी तो फिर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने मामले में पुलिस की लापरवाही होने की बात कही और स्थानीय SHO को केस दर्ज करने को भी कहा. अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़िता को दो साल तक संघर्ष करना पड़ा. जिसके बाद जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई.
वीडियो: कानपुर गैंगरेप केस में विक्टिम की बहन ने बताया उस रात का पूरा सच